रायगढ़ 16 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। आज दिनांक 16/12/2021 को पुलिस कार्यालय में पुलिस मुख्यालय से प्राप्त 11 स्कूटियों का पुलिस महिला रक्षा टीम तथा थानों के महिला डेस्क में वितरण किया गया ।
दोपहर करीब 12.30 बजे एसपी श्री अभिषेक मीना के रिबन काटने के बाद रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक द्वारा फ्लैग दिखाकर महिला रक्षा टीम तथा महिला डेस्क में कार्यरत पुलिसकर्मियों को रवाना किया गया ।
मीडिया के साथियों से चर्चा करते हुए एसपी श्री मीना बताये कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त स्कूटियों का महिला रक्षा टीम तथा थानों में संचालित महिला डेस्क को वितरण किया गया है । कोरोनाकाल के बाद स्कूल, कॉलेज खुलने लगे हैं, स्कूल, कॉलेजों के बाहर आवारातत्वों के जमावडे की कुछ शिकायतें भी प्राप्त हो रही है । महिला रक्षा टीम के सदस्य जो स्कूल, कॉलेजों के आसपास पेट्रोलिंग करते हैं, अब तत्काल ऐसी शिकायतों पर दबिश देकर मनचलों, आवारातत्वों पर कार्यवाही करेगें । महिला पुलिस की पेट्रोलिंग से महिलाओं, कॉलेज गर्ल में सुरक्षा का भाव बढ़ेगा, शहर में बहुत जल्दी इसका फायदा देखने को मिलेगा ।
विधायक प्रकाश नायक द्वारा पत्रकारों को बताये कि महिला रक्षा टीम को स्कूटी मिलने से शहर को काफी फायदा होगा । पेट्रोलिंग बढेगी और आवारातत्वों पर लगाम कसा जा सकेगा । स्कूटी वितरण के कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे, एमटीओ राजकुमार राय, पुलिस कार्यालय, थाना, चौकी , महिला रक्षा टीम के स्टाफ, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के सदस्यगण उपस्थित थे ।
[metaslider id="347522"]