CBSE class 12 Accountancy Exam ke liye grace marks dega? सीबीएसई 12वीं (CBSE 12th) के छात्रों के लिए जरूरी सूचना है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा टर्म 1 अकाउंटेंसी की परीक्षा में ग्रेस मार्क्स देने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने स्कूल प्राचार्यों को ऑडियो मैसेज भेजकर यह जानकारी दी है. लेकिन सीबीएसई बोर्ड ने इन रिपोर्ट्स को खारिज किया है. साथ ही फेक न्यूज के खिलाफ स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, टीचर्स समेत सभी स्टेकहोल्डर्स को सावधान किया है. जानें बोर्ड (CBSE Board) ने क्या कहा…
क्या हो रहा है दावा
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ‘सीबीएसई ने कहा है कि कक्षा 12वीं अकाउंटेंसी की परीक्षा (टर्म 1) में पूछे गये सवालों में कुछ गलतियों (CBSE term 1 class 12 Accountancy question paper error) के कारण स्टूडेंट्स को हुए कन्फ्यूजन के मद्देनजर बोर्ड ने 6 अंक तक ग्रेस मार्क्स देने का निर्णय लिया है. प्रिंसिपल्स को भेजे गये एक ऑडियो मैसेज में संयम भारद्वाज ने कहा है कि स्टूडेंट्स परेशान न हों. अगर आपने 28 से 31 सवाल सही अटेंप्ट किये हैं, तो आपको 38 मार्क्स मिलेंगे. सीबीएसई 5 से 6 अंक ग्रेस मार्क्स देगा.’
यह भी दावा किया गया है कि ‘सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक ने माना है कि क्लास 12 अकाउंटेंसी में प्रश्न संख्या 10 आंसर-की में बिल्कुल सही है, जबकि प्रश्न संख्या 47 विवादित है.’
रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘संयम भारद्वाज ने सीबीएसई क्लास 12 अकाउंटेंसी क्वेश्चन पेपर को स्टूडेंट्स के लिए शॉक जैसा बताया है. सीबीएसई सैंपल पेपर में 55 में से 45 सवाल हल करने का निर्देश था. जबकि परीक्षा में स्टूडेंट्स को 48 में से 40 सवाल हल करने के लिए कहा गया था. अचानक पैटर्न में यह बदलाव स्टूडेंट्स के लिए शॉकिंग रहा. इसके अलावा प्रश्नपत्र में निर्देश भी सही ढंग से नहीं दिये गये थे.’
सीबीएसई ने बताया फर्जी
अब सीबीएसई बोर्ड ने एक नोटिस जारी की है जिसमें अलग-अलग रिपोर्ट्स में किये गये इन दावों को फर्जी बताया है. बोर्ड ने कहा है कि ये सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर के ऑडियो मैसेज और ग्रेस मार्क्स को लेकर वायरल हो रहे न्यूज रिपोर्ट्स पूरी तरह से गलत हैं. सीबीएसई ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है.
[metaslider id="347522"]