विपक्ष सांसदों के निलंबन पर विरोध प्रदर्शन कर रहा विपक्ष आज पैदल मार्च कर विजय चौक पर पहुंचा. इस दौरान राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष ने आवाज बुलंद किया. राहुल गांधी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. पीएम मोदी सदन में नहीं आते हैं और हमें मुद्दों पर बहस का मौका तक नहीं दिया जाता है.
राहुल गांधी ने कहा, ‘विपक्षी सांसदों के निलंबन के 14 दिन हो गए हैं. संसद में विपक्ष जिन मुद्दों पर बहस करना चाहती है, वो बहस सरकार नहीं होने देती है. जहां भी विपक्ष अपनी आवाज उठाने की कोशिश करती है सरकार डराकर, धमकाकर उन्हें निलंबित करके चुप कराने की कोशिश करती है. ये लोकतंत्र की हत्या है.’
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘संसद में बहस होनी चाहिए. सभी मुद्दों पर बहस होनी चाहिए. लेकिन जो बहस हम करना चाहते हैं वो हमें करने नहीं दिया जाता. सरकार के ऊपर हम सवाल उठाना चाहें तो सरकार हमें इसकी इजाजत नहीं देती है.’
राहुल गांधी ने कहा, ‘तीन से चार ऐसे मुद्दे हैं जिनके बारे में सरकार नाम तक लेने नहीं देती. ये सही तरीका नहीं है. सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है. प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं. 13 दिन से वो नहीं आए हैं. ये कोई तरीका नहीं है लोकतंत्र को चलाने का.’
[metaslider id="347522"]