हैवेल्स कंपनी के नकली बिजली के तार विक्रय करना पाया जाने पर प्रकाश एजेंसी पेंड्रा के खिलाफ हुई कार्यवाही, मालिक गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही 14 दिसम्बर (वेदांत समाचार) । हैवेल्स कंपनी के नकली बिजली के तार विक्रय करना पाया जाने पर प्रकाश एजेंसी पेंड्रा के खिलाफ हुई कार्यवाही की गई है। थाना पेंड्रा में कॉपी राइट एक्टके तहत कार्यवाही की गई। जिसमे पुलिस ने प्रकाश एजेंसी का मालिक प्रफुल्ल कुमार गुप्ता गिरफ्तार किया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.12.21 हैवेल्स कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर मनोज सिंह के द्वारा लिखित सूचनामिली कि , प्रकाश एजेंसी में हैवेल्स कंपनी का नकली तार बेचा जा रहा है। इस सूचना के आधार पर तस्दीक की गई, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में गवाहन आकाश खत्री, सागर पटेल को तलब किया गया। तलब कर प्रकाश एजेंसी पहुंचकर विधिवत रेड कार्यवाही की गई । कार्यवाही में तलाशी दौरान 12 बंडल हैवेल्स कंपनी की डुप्लीकेट तार बरामद हुई। जिसे कंपनी के अधिकारी द्वारा पहचान बाद,जप्त कर,वायर रखने के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं होने से, आरोपी प्रफुल्ल कुमार गुप्ता पिता प्रताप चंद्र गुप्ता उम्र 37 वर्ष प्रकाश प्रकाश जोशी मेन रोड गौरेला को विधिवत धारा 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड प्राप्त करने हेतु मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पेंड्रा रोड के समक्ष भेजा गया। पूरी कारवाही दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, प्र. आर. 159 विजय दीप त्रिपाठी, आर. 212 संतोष बंजारे ,आर. 188 अजय मार्को की विशेष भूमिका रही।