रणवीर सिंह की ’83’ का ये गाना दिखाएगा कैसे टीम इंडिया ने मस्ती करते हुए जीत लिया था वर्ल्ड कप…

कबीर खान (Kabir Khan) द्वारा निर्देशित फिल्म ’83’ (Film 83) निश्चित रूप से 2021 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो भारत की ऐतिहासिक 1983 विश्व कप जीत (1983 World Cup) के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म ’83’ के गाने सिचुएशनल हैं और फिल्म के परिवेश के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं. इंस्पायरिंग स्पोर्ट्स ड्रामा से इंस्पिरेशनल सॉन्ग ‘लहरा दो’ (Lehro Do) लॉन्च करने के बाद, निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म से एक अन्य गाना ‘बिगड़ने दे’ (Bigadne De) लॉन्च कर दिया है, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अन्य प्रतिभाशाली कलाकार फुल ऑन मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

सिंगर बेनी दयाल द्वारा गाया गया और प्रीतम द्वारा संगीतबद्ध, यह गीत भारतीय क्रिकेट टीम की भावना को प्रदर्शित करता है, जिसे रणवीर सिंह और उनकी टीम द्वारा अच्छी तरह से चित्रित किया गया है. ‘बिगड़ने दे’ हमें इतिहास रचने से पहले टीम इंडिया की तैयारी और पर्दे के पीछे की मस्ती से रूबरू करवाता है. ये गाना हमें दर्शता है कि कैसे भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 1983 में मस्ती करते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था.

यहां देखिए 83 का गाना ‘बिगड़ने दे’

रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाती हुई दिखेंगी.

आपको बता दें कि रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा कबीर खान निर्देशित इस फिल्म का निर्माण किया गया है. फिल्म के निर्माण में दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला की भी भागीदारी है.  रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की यह फ़िल्म 24 दिसंबर, 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 3डी में रिलीज होने वाली है.

कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल और अक्किनेनी नागार्जुन के अन्नपूर्णा स्टूडियो ने फिल्म का क्रमशः तमिल और तेलुगु वर्जन पेश करने के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है. वहीं, पृथ्वीराज प्रोडक्शन और किच्छा सुदीप के शालिनी आर्ट्स फिल्म द्वारा फिल्म का मलयालम और कन्नड़ वर्जन प्रस्तुत किया जाएगा. इस फिल्म को देखने का देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के जरिए उन एतिहासिक पलों को जीने का मौका मिलेगा, जो भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में जिए थे.