विद्युत वाहनों को बढ़ावा देने रोड शो- GO ELECTRIC कार्यक्रम का किया गया आयोजन

रायपुर 3 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य पर ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (विधुत मंत्रालय, भारत सरकार),
छत्तीसगढ़ पुलिस एवं Inter-Departmental Lead Agency (Road Safety) के सहयोग से क्रेडा द्वारा राज्य में विद्युत वाहन को बढ़ावा देने हेतु रविवार दिनांक 12-12-2021 को रायपुर के तेलीबांधा मरीन ड्राईव रोड़ पर राष्ट्रीय GO ELECTRIC रोड शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को विद्युत वाहन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में कुल 27 विद्युत वाहनों ने भाग लिया, जिसमें से 10 दो पहिये, 08 तीन पहिये एवं 09 चार पहिये विद्युत बाहन शामिल थे।


इस कार्यक्रम में विद्युत वाहन निर्माता कंपनियों टाटा मोटर्स, एम.जी. मोटर्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एथर एनर्जी, मेगो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, इंडो इलेक्ट्रिक, एम्पर स्कूटर एवं पाथ ऑटो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी एवं ई.ई.एस.एल. के कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम में श्री संजय शर्मा, अध्यक्ष, Inter-Departmental Lead Agency (Road Safety), मुख्य अतिथि, एवं वरिष्ठ अतिथि एम. आर. मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सतीश ठाकुर, पुलिस उप अधीक्षक, एवं क्रेडा से संजीव जैन, मुख्य अभियंता के साथ बी.बी. तिवारी, अधीक्षण अभियंता सदस्य के रूप में उपस्थित थे। संजय शर्मा, मुख्य अतिथि द्वारा GO ELECTRIC रोड शो कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संजीव जैन द्वारा विद्युत वाहन की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में बताया गया तथा आने वाले समय में राज्य में चजिंग स्टेशनों की कार्य योजना के बारे में भी प्रतिभागियों से साझा किया गया।


मुख्य अतिथि संजय शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि विद्युत वाहनों के प्रति लोगों की रुचि दिनों दिन बढ़ रही है एवं विगत 3 सालों में राज्य में कुल 85,000 विद्युत वाहनों की पंजीकरण किया गया है। विद्युत वाहनों की उपयोगिता का लाभ एवं चुनौतियों के बारे में भी उनके द्वारा साझा किया गया। सड़क सुरक्षा के संदर्भ में सभी को सचेत करते हुए श्री शर्मा जी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को न मानने के कारण सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष देश में लगभग 1-1.5 लाख लोगों की मृत्यु तथा 5 लाख लोग घायल हो जाते है। सड़क सुरक्षा के महत्व को बताते हुए मुख्य अतिथि द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट तथा सीट बेल्ट का उपयोग करें, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं एवं ट्रैफिक के हर नियम को पालन करें।


कार्यक्रम के अंतिम में अधिकतम वाहन चालन एवं बेहतर रखरखाव के लिए दो-पहिये श्रेणी में प्रथम शुभम रामटेक, द्वितीय राजेश यादव, तृतीय चैतन्य संजीव, तीन-पहिये श्रेणी में प्रथम लोकनाथ साहनी, द्वितीय ललित निर्मलकर, तृतीय खेमचंद सेन एवं चार-पहिये श्रेणी में प्रथम लव त्यागी, द्वितीय वरूण सिंह, तृतीय गौरव जैन आदि प्रतिभागियों को क्रेडा द्वारा विशेष स्मृति-चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा अन्य शेष प्रतिभागियों को स्मृति-चिन्ह से सम्मानित किया गया।