महाराजा गार्डन में लगी भीषण आग, धू-धू कर जला पंडाल, दुल्हा दुल्हन ने भागकर बचाई जान

पटना में महाराजा गार्डन (Maharaja Garden) में भीषण आग लग गई. यहां बेली रोड पर गार्डन में एक शादी समारोह (Wedding ceremony) के दौरान आतिशबाजी की वजह से आग लग गई जिसके बाद पूरा पंडाल धू-धू कर जल गया. और आग से कुछ ही देर में सबकुछ खाक हो हो गया. गनीमत ये रही कि आग में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. आग लगने के बाद दुल्हा दुल्हन ने भागकर जान बचाई

रविवार की रात पटना के बेली रोड रूपसपुर पर महाराजा गार्डन में शादी हो रही थी. ये शादी पटना के अशोक नगर निवासी राजकुमार की बेटी की थी. शादी के लिए गया से बारात आई थी. रात में समधी मिलन के बाद वरमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ. और वरमाला होते-होते मंच पर आग लग गई. जो पूरे क्षेत्र में फैल गई. इसके बाद दुल्हा-दुल्हन को लोगों ने निकाला. साथ ही गार्डन में रखे सामानों को भी तेजी से निकाला गया. खासकर ध्यान से एक-एक सिलेंडर को निकाला गया, इधर तबतक आग पूरे गार्डन में फैल गई और पूरे पंडाल को जलाकर खाक कर दिया.

स्पेशल फुलझरी से लगी आग

आग लगने के बाद आसपास के मैरेज हॉल में भी भगदड़ मच गई. किसी ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड की दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की छह गाड़ी जबतक मौके पर पहुंची तबतक सबकुछ स्वाहा हो चुका था. बताया जा रहा है कि आग मंच पर लगे आतिशबाजी की स्पेशल फुलझरी से लगी. तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से महाराजा गार्डन में आग लगी.

शुक्रवार को नवगछिया में फटा था 21 सिलेंडर

इससे पहले शुक्रवार को बिहार के भागलपुर के नवगछिया बाजार में एक के बाद एक 20 से ज्यादा सिलेंडर फटने से वहां भीषण आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. नवगछिया में कम्युनिस्ट पार्टी की ऑफिस के पास एक के बाद एक कई गैस सिलेंडरों में विस्फोट हुआ, जिससे घर के अंदर आग लग गई. घर के अंदर रखे 50 गैस सिलेंडर में से 20 से ज्यादा सिलेंडर फट गए. जिससे वहां भीषण आग लग गई. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, गैस सिलेंडर फटने से आस-पास के घरों को भी नुकसान हुआ है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]