ऑस्कर नॉमिनेटेड गोल्डन एज एक्ट्रेस कारा विलियम्स का 96 वर्ष की आयु में हुआ निधन, बेटी ने की पुष्टि…

हॉलीवुड की दुनिया कई ऐसे दिग्गज कलाकार हुए जिन्हें उनके स्वर्णिम काल में किए अभूतपूर्व अभिनय के लिए याद किया जाता है. उन्हीं कलाकारों में से एक रहीं कारा विलियम्स (Cara Williams) का गुरुवार को निधन हो गया. कारा की उम्र 96 साल थी. कारा हॉलीवुड के गोल्डन ऐज युग की अंतिम कलाकारों में गिनी जाती हैं. उन्हें उनके शानदार अभिनय के लिए आज भी दिग्गज कलाकारों की श्रेणी में रखा जाता है. उनकी मृत्यु की पुष्टि उनकी बेटी ने की है.

विलियम्स का हॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत ही सम्मानित स्थान है वो अपने समय की उन अभिनेत्रियों में से थीं जिन्होंने ऑस्कर और एमी अवॉर्ड जैसे बड़े इवेंट्स मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. विलियम्स का करियर 1940-50 के दशक के अंत में चमका. उन्होंने ‘बूमरैंग’, ‘द गर्ल नेक्स्ट डोर’ और ‘द हेलेन मॉर्गन स्टोरी’ जैसी फिल्मों में बड़ी सहायक किरदार करके अपनी पहचान बनाई. सारा 1958 में ही हॉलीवुड की गोल्डन एज और ऑस्कर जैसे बड़े अवॉर्ड शो में नॉमिनेशन भी पाया.

बेटी ने उन्हें बताया इस युग की बेहतरीन एक्ट्रेस

हॉलीवुड एक्ट्रेस कारा विलियम्स के निधन की सूचना उनकी बेटी जस्टिन जगोडा और उनके परपोते रिचर्ड पॉटर ने की. जगोडा ने एक बयान में कहा कि वो केवल एक अद्भुत एक्ट्रेस ही नहीं थी बल्कि उनके पास एक असाधारण कॉमिक टाइमिंग भी थी. वो बहुत मजाकिया थीं. ओवर द टॉप, नरम दिल और बेहद प्यारी थीं. जगोडा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि वो किसी को भी उनके सबसे बुरे दिन पर भी हंसा सकती थीं. उनके पास वो सबकुछ था जो एक मां या अन्य कुछ उनके प्रति चाह रखने वाले हो चाहिए. उनके चले जाने का हम सभी को बहुत दुख है. इस अविश्वसनीय युग की एक बेहतरीन महिला को खोना वाकई दुखद है.

बचपन से ही थीं हॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव

आपको बता दें, सारा 29 जून 1925 को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ने जन्मीं थीं. विलियम्स ने बचपन से ही एक एक्ट्रेस के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था. पिता-माता के तलाक के बाद वो मां के साथ हॉलीवुड चली गईं और वहां कार्टून शॉर्ट्स में आवाज देने लगीं थीं. ‘बॉर्न यस्टरडे’ से उनके जीवन में बड़ा मोड़ आया और इसके बाद उन्हें कई महान फिल्मों में काम करने का मौका मिला. कारा ने टीवी की दुनिया मे भी काम किया और शो ‘पीट एंड ग्लैडी’ के3 लिए उन्हें एमी अवॉर्ड में नॉमिनेट भी किया गया था.