रायपुर 3 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। प्रदेश के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ के प्रतिनिधि संगठनो के संयुक्त मंच ने कल 14/12/21 को विधान सभा घेराव का ऐलान.किया है। गौरतलब है कि लगातार 10/12/21 से प्रदेश भर से रायपुर राजधानी पहुंचे हजारो आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाये रायपुर बुढ़ा तालाब मे महापड़ाव मे बैठी है और सरकार को चुनावी वायदे याद दिला रही है लेकिन सरकार वारा संघर्ष के चार दिन बित जाने के बाद भी कोई वार्त्ता और मांग पुरा नही किये जाने के कारण आक्रोसित आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ द्वारा हड़ताल को और उग्र करने का मन बना लिया है और 14/12/21 को 3.00 बजे विधान सभा घेराव का निर्णय लिया गया है और इस कार्यक्रम बीस से पच्चीस हजार कार्यकर्त्ता सहायिकाये उपस्थित रहेगी और यदि उन्हे विधान सभा जाने को रोका जायेगा तो गिरफतारी देने की तैय्यारी मे है।
संयुक्त मंच के नेता सरिता पाठक.रूक्मनी सज्जन,.हेमा भारती.कल्पना चन्र्द सुमन यादव प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ से अपील किया गया है कि अपने अपने झण्डा को लेकर अपनी हक की लड़ाई मे आगे आये और विधान सभा घेराव को सफल करें.
[metaslider id="347522"]