विनीत चौहान
बिलासपुर 10 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। जिले के नये पुलिस कप्तान के पद पर तेजतर्रार महिला एसएसपी पारुल माथुर ने अपना पदभार ग्रहण किया। आज एसएसपी 10.30 बजे चार्ज लेने अपने कार्यालय पहुंची। जहां उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ आनर दिया गया। जिसके बाद उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
एडिशनल एसपी शहर उमेश कश्यप, ग्रामीण रोहित झा सहित पुलिस अधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने सभी से परिचय लिया। पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद कार्यालय में पुलिस अफसरों से चर्चा की और एसएसपी ने कहा कि पुलिस के प्रति लोगो का भरोसा बढ़ाया जाएगा .
बिलासा गुड़ी में पत्रकार वार्ता कर एसपी ने शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर जोर देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी इसके अलावा बिलासपुर में विजिबल पुलिसिंग पुलिस के तहत काम सुचारू रूप से चलता रहेगा।
बिलासपुर में पहली बार किसी महिला पुलिस अधीक्षक ने पदभार संभाला है।पुलिस अधीक्षक ने बिलासपुर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुधारने की बात कही और चौक चौराहों पर पुलिसिंग को लेकर लगातार कार्रवाई की जायेगी। एसपी पारुल माथुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नशे के व्यापार पर लगाम लगाने के लिए और भी कसावट लाई जाएगी अवैध रूप से संचालित होने वाले व्यापार को पूरी तरह बंद रखने का काम किया जाएगा।
इसके अलावा महिला होने के नाते उनकी प्राथमिकता शहर में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की होगी ताकि शहर की महिलाएं खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर सकें। इसके अलावा पारुल माथुर ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को उनके द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा जहां पहुंचकर लोग अपनी समस्याओं को सीधे उनको बता सकेंगे, बिलासपुर में महिला एसपी पहले भी सीएसपी के रूप में काम कर चुकी है इसलिए बिलासपुर में काम करने का अनुभव उन्हें पहले से ही प्राप्त है।
[metaslider id="347522"]