स्टार- सुष्मिता सेन, अंकुर भाटिया, जंयत कृपलानी, विकास कुमार, विश्वजीत प्रधान, सिकंदर खेर, सुगंधा गर्ग
डॉयरेक्टर- राम माधवानी
रेटिंग – 3.5 स्टार
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने ‘आर्या’ से डिजिटल स्पेस में कदम रखा था. एक्ट्रेस अपने दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही थी. ‘आर्या’ का पहला सीजन काफी धमाकेदार था जिसके बाद से दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज ‘आर्या’ का दूसरा सीजन रिलीज कर दिया गया है. इसमें 8 एपिसोड है. ‘आर्या 2’ की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर पहला सीजन खत्म हुआ था.
कहानी
‘आर्या सीजन 2’ की शुरुआत वहां से होती है जब सुष्मिता अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए दूसरे देश जा रही होती है. लेकिन वे वहां भी सुरक्षित नहीं होते हैं. बाद में पुलिस आर्या को पिता के खिलाफ गवाही के लिए विटेनस प्रोटेक्शन के तहत भारत लेकर आती हैं और सुरक्षा देने का वादा करती है. लेकिन आर्या कोर्ट में अपने बयान से मुकर जाती है. इसकी वजह से पुलिस कमिश्नर उसकी मदद करने से मना कर देता है, वहीं रश्यिन माफिया भी आर्या के पीछे होता है क्योंकि उन्हें लगता है आर्या को 300 करोड़ के ड्रग्स की चोरी के बारे में जानकारी है. लेकिन वो छिपा रही है. जहां एक तरफ उसका परिवार आर्या से बदला लेना चाहता है, वहीं दूसरी तरफ रशियन माफिया भी उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है. ऐसे में वो अपने परिवार से कैसे लड़ेगी और अपने तीनों बच्चों को कैसी बचाएगी. यही से कहानी में मोड आता है.
रिव्यू
दूसरे सीजन में सुष्मिता यानी आर्या धीरे- धीरे सारी कमान अपने हाथ में लेने का फैसला करती हैं. सुष्मिता ने इस सीजन में दमदार एक्टिंग की है. उन्होंने अपने किरदार की कमजोरी और मजबूती को बखूबी पर्दे पर उतारा है. कहानी जैसे- जैसे आगे बढ़ती है लोगों को बहुत सारा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. हालांकि जैसे सस्पेंस खुलता है लोगों की उत्सुकता बढ़ती जाएगी. सीरीज की पटकथा बहुत अच्छे से लिखी गई है. सीरीज की कहानी कोई अनोखी नहीं है लेकिन बहुत अच्छी तरह से पर्दे पर उतारा गया है.
सुष्मिता के कुछ डॉयलॉग्स जबगरदस्त है जैसे कि ‘जैसे की कमजोर हम नहीं, वक्त होता है’. इसके अलावा ‘मैं डॉन नहीं हूं, मैं बस वर्किंग मदर हूं’. सीरीज में सुष्मिता दमदार स्टंट्स भी करते नजर आ रही है. इसके अलावा बाकी किरदारों ने भी बढ़िया काम किया है. हालांकि सीरीज के आखिरी एपिसोड में आपको कुछ सवाल के साथ छोड़ दिया गया है. जिसके लिए आपको इसके तीसरे सीजन का इंतजार करना होगा. इस शो का हाइलाइट सुष्मिता की दमदार परफॉर्मेंस और क्लाइमेटिक मोमेंट, दोनों ही देखने लायक है.
[metaslider id="347522"]