सरिया पुलिस की कड़ी सुरक्षा, जांच के बीच ओड़िशा से बाइक पर गांजा ला रहा आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ 9 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा थाना सरिया का प्रभार लेने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर गांजा के अवैध परिवहन पर बीते रोज दूसरी कार्रवाई है, पिछले तीन दिनों में थाना प्रभारी के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों, सट्टा पर्ची लिखने वाले तथा मोटर व्हीकल पर कार्रवाई की गई है । ओड़िसा से गांजा के अवैध परिवहन को देखते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा बार्डर पर अपने मुखबिर सक्रिय कर चेकपोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को तगड़ी की गई है जिससे कल दिनांक 07/12/2021 के बाइक पर ओडिसा से गांजा लेकर आ रहा तस्कर कंचनपुर बेरियर के पास पकड़ा गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 07/12/2021 के सुबह थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम एक व्यक्ति काला रंग के एच.एफ. डिलक्स बिना नंबर के मोटर सायकल के पीछे में सेव कार्टुन को बांध कर उडिसा की ओर से गांजा लेकर आ रहा है । थान प्रभारी द्वारा तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर तस्कर के भाग जाने के आंशका पर स्टाफ लेकर कंचनपुर बेरियर रवाना हुये जहां तैनात स्टाफ के साथ नाकेबंदी कर संदेही के आने का इंतजार किये । दोपहर करीब 03.00 बजे बिना नंबर एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल के पीछे में सेव कार्टून को बांध कर एक व्यक्ति आता दिखा जिसे सुरक्षापूर्वक रोककर स्टाफ द्वारा पुछताछ करने पर अपना नाम राजेंद्र मालाकार पिता चोकलाल उम्र 21 वर्ष साकिन बुलाकी थाना पुसौर हाल मुकाम धनगांव थाना पुसौर जिला रायगढ का होना बताया । राजेन्द्र मालाकार द्वारा मोटर सायकल के पीछे कार्टून में मादक पदार्थ गांजा होना एवं बिक्री हेतु उडिसा तरफ से लाना बताया, जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर काटून अंदर 10 पैकेट गांजा प्रत्येक पैकेट में 01 किलो ग्राम कुल वजन 10 किलो कीमती 50,000 रूपये पाया गया । आरोपी राजेन्द्र मालाकार द्वारा अवैध रूप से गांजा की तस्करीब पाये जाने पर 10किलो गांजा व परिवहन में प्रयुक्त HF delux सोल्ड मोटर सायकल कीमती 30,000 रूपये की जप्ती कर आरोपी पर धारा 20(B) #NDPS Act के तहत कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।

कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के साथ सहायक उप निरीक्षक ‍विमल यादव, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक मोहन गुप्ता, भगत राम टंडन, राजकुमार साव की अहम भूमिका रही है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]