शिवाजी का वंशज बताकर महिलाओं का करता था शख्स रेप, रेड का हवाला देकर ठगता था पैसे; 3 अलग-अलग FIR दर्ज…

09 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। महाराष्ट्र के मुंबई में एक शख्स के खिलाफ बलात्कार के एक मामले सहित तीन FIR दर्ज की गई हैं. मुंबई साइबर पुलिस ने एक शहर की 31 वर्षीय एक महिला से मेट्रीमोनियल साइट के जरिए 30 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को छत्रपति शिवाजी (भोसले) महाराज के 8 वें वंशज के रूप में पेश करता था. वहीं ठाणे में मॉडलिंग फर्म के जरिए महिलाओं को ठगने की भी शिकायत है.

दरअसल पुणे निवासी युवराज भोसले (41) के खिलाफ बलात्कार के एक मामले सहित तीन नई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. मुंबई साइबर पुलिस ने शहर की एक शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों में भोसले के खिलाफ कलवा थाना (ठाणे), खड़कपाड़ा थाना (कल्याण) और विरार थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. रेप के आरोप में कलवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

आयकर विभाग की रेड का हवाला देकर लेता था पैसे

ठाणे के मामले में एक तलाकशुदा महिला ने दावा किया कि भोसले ने उसे ब्लैकमेल किया और उसके साथ बलात्कार किया. साइबर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “वह महिलाओं को लुभाने के लिए छत्रपति शिवाजी (भोसले) महाराज के 8 वें वंशज के रूप में पेश करता था. वह खुद को बहुत अमीर दिखाकर शादी करने का वादा करके महिलाओं का विश्वास हासिल कर लेता था. शादी की तारीख पास आते ही वह कहानियां बनाता था कि उसके घर पर आयकर की रेड पड़ी जिसमें 8 करोड़ रुपये जब्त किए गए. जिसके बाद सहानभुती लेकर वह महिलाओं से पैसे लेता.

मॉडलिंग फर्म के जरिए लड़कियों से लेता था पैसे

वहीं विरार में भौंसले पर आरोप है कि वह मॉडलिंग फर्म के जरिए महिलाओं को ठगता था. नौकरी देने का झांसा देकर उनसे पैसे एंठता. पुलिस ने कहा कि तीन प्राथमिकी में शामिल राशि सामूहिक रूप से लगभग 1 करोड़ रुपये है. मामले में पुलिस ने भोसले के एक सहयोगी आर रेड्डी को भी गिरफ्तार किया है. भोसले को धोखाधड़ी का सारा पैसा रेड्डी के बैंक खातों के जरिए मिलता था. रेड्डी को इसके लिए कमीशन देता था. कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.