नाम वापसी के बाद मिला चुनाव चिन्ह, 39 उम्मीदवार मैदान में…

सूरजपुर09 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। प्रेमनगर पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आंबटन हो गया है। चुनाव 15 वार्डों में पार्षद पर के लिए होगा वहीं 15 वार्डों में 39 उम्मीदवार मैदान में है। नामांकन दाखिल करने के बाद नाम वापसी में 39 उम्मीदवारों ने नाम वापस नहीं लिया है। चुनाव चिन्ह आंबटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों को चिन्ह आंबटन कर दी गई है। जिसमें आचार संहिता के दायरे में और कोविड -19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए, चुनाव प्रचार कर सकेंगे।

20 दिसम्बर को होगा मतदान, 23 को मतगणना

रिटर्निंग आफिसर के जानकारी अनुसार चुनाव मत पत्र से 20 दिसम्बर से 15 वार्डों में होगा। वही नगर पंचायत प्रेमनगर के 15 वार्डों में मतदाताओं की संख्या 3480 है, जिसमें स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 01 में 2 उम्मीदवारों में 264 मतदाता है जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से आलोक साहू, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से पारसनाथ सांडिल्य, शहीद वीर नारायण वार्ड क्रमांक 2 में 2 उम्मीदवारों में 243 मतदाता हैं जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से देवेन्द्र कुमारी श्याम, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से उर्मिला श्याम, कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 3 में 2 उम्मीदवारों में मतदाता 247 हैं जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से कयासो उइके, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से सुबासो सोरी, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 4 में 3 उम्मीदवारों में 232 मतदाता है जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से राजकुमार साहू, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से धन सिंह बंजारा, निर्दलीय (उगता सूरज छाप) से प्रदीप अग्रवाल, पं. दीनदयाल वार्ड क्रमांक 5 मंे 3 उम्मीदवारो में 217 मतदाता है, जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से झमन सिंह टेकाम, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से रजमेन श्याम, शिवसेना (तीर कमान छाप) से परमीला जगते, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 6 में 4 उम्मीदवारों में 214 मतदाता है, जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से गणेश्वर पच्ची, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से परस राम ओइके, शिवसेना (तीर कमान छाप) से राजेश कुमार जगत, निर्दलीय (दो पत्तियां) से मोती राम मरकाम, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड क्रमांक 7 में 3 उम्मीदवारों में 246 मतदाता है, जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से रामप्रकाश मरकाम, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से प्रेम बंजारा, निर्दलीय (दो पत्तियां) से राजीव बंसल, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 8 मंे 2 उम्मीदवारों में 208 मतदाता है, जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से सुखमनिया जगत, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से पनेश्वर मरकाम, भारत माता वार्ड क्रमांक 9 में 2 उम्मीदवारों में 253 मतदाता है, जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से शिवनारायण गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से विरेन्द्र कुमार जायसवाल, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 10 में 3 उम्मीदवारों में 253 मतदाता हैं, जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से अंजू गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से रीता साहू, निर्दलीय (उगता सूरज) से उर्मिला देवी साहू, शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 11 में 3 उम्मीदवारों में 204 मतदाता है, जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से बसंती साहू, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से मधु उमेश साहू, निर्दलीय (उगता सूरज) से राजमनी साहू, रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 12 में 2 उम्मीदवारों में 276 मतदाता है, जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से भद्रासनी सिंह, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से सरिता कुसरो, राजमोहनी देवी वार्ड क्रमांक 13 में 3 उम्मीदवारों में 199 मतदाता है, जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से सत्यनारायण उइके, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से सुन्दर लाल उइके, निर्दलीय (उगता सूरज) से इन्द्र कुमारी उइके, विरसामुण्डा वार्ड क्रमांक 14 में 3 उम्मीदवारों में 146 मतदाता हैं, जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से कमलेश्वर उइके, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से कंचन श्याम, निर्दलीय (दो पत्तियां) से रामधन नेटी, लरंग साय वार्ड क्रमांक 15 में 2 उम्मीदवारों में 278 मतदाता है, जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस (हाथ छाप) से उजीत राम उइके, भारतीय जनता पार्टी (कमल छाप) से खेल साय मैदान में है।