कुण्डा में जल संरक्षण, कैच द रैन का हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

कवर्धा, 08 दिसम्बर (वेदांत समाचार) । नेहरू युवा केन्द्र, छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में चारो ब्लॉक में जल संरक्षण, कैच द रैन जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पण्डरिया ब्लॉक के ग्राम कुण्डा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जल संरक्षण, कैच द रैन का प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया और बारिश के पानी को संग्रहित करने के लिये वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण कैसे करना है और जल का सदुपयोग कैसे करना चाहिए इस जानकारी पर प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें प्रथम स्थान चन्द्रमा चन्द्राकर, कक्षा 12 वी द्वितीय स्थान रेशमा चन्द्राकर और तीसरे स्थान पर पुरूषोत्तम चन्द्राकर ने अपने नाम किया और पुरस्कार स्वरूप प्रचार्य के द्वारा स्मृत चिन्ह, मोमेंटो दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार्य व शिक्षकों व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लैनदास मोहले, कुलेश्वर निर्मलकर व स्कूल के प्रतिभागी छात्र व छात्राए उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]