लाखों रूपये नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,कर्मचारी ही निकला चोरी का आरोपी

रायपुर 3 दिसम्बर (वेदांत समाचार)  भाठागांव स्थित गंगा स्टील फैक्ट्री में लाखों रूपये नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अभिषेक अग्रवाल ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आस्क रेसीडेन्सी वालफोर्ट सिटी के पास भाठागांव में रहता है तथा ट्रेक्टर ट्राली निर्माण कार्य गंगा स्टील फैक्ट्री भाठागांव में संचालित करता है। ट्रेक्टर ट्राली खरीदने हेतु कुछ किसानों द्वारा प्रार्थी को एडवांस में करीब 2,80,000/ रूपये दिया गया था।

उक्त रकम को प्रार्थी दिनांक 24.11.2021 को फैक्ट्री के ऑफिस रूम में टेबल के दराज में रखकर ताला लगा घर चला गया था। प्रार्थी दिनांक 25.11.2021 को करीब 09ः00 बजे फैक्ट्री आकर ऑफिस रूम का दरवाजा खोला तो देखा कि ऑफिस के रुम का खिड़की का कांच टूटा हुआ था, खिड़की का सिटकनी खुला था तथा टेबल के दराज में रखें नगदी रकम 2,80,000/ रूपये नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के ऑफिस अंदर प्रवेश कर दराज में रखें उक्त नगदी रकम को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 365/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी एवं थाना प्रभारी पुरानी बस्ती बृजेश तिवारी को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना पुरानी बस्ती की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी के फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों से भी घटना के संबंध में पृथक – पृथक पूछताछ किया जा रहा था। इसी दौरान फैक्ट्री मंे काम करने वाले अमलेश्वर निवासी लेख राम यादव से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर वह बार – बार अपना बयान बदलकर टीम को गुमराह करने का प्रयास करता था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा लेख राम के संबंध में साक्ष्य एकत्र किया जाकर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी लेख राम द्वारा अंततः नगदी रकम चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी लेख राम प्रार्थी के फैक्ट्री में वर्ष 2016 से कार्यरत था तथा उसे फैक्ट्री के लेन-देन संबंधी समस्त जानकारी रहती थी। आरोपी लेख राम द्वारा फैक्ट्री से छुट्टी में रहने के दौरान चोरी की उक्त घटना को अंजाम दिया था।

आरोपी दिनांक घटना को शाम को अंधेरा होने पर फैक्ट्री के अंदर घुसकर छिप गया था तथा प्रार्थी व फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के जाने के बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,20,500/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]