पिछले पांच साल में इस वार्ड में नही हुआ है कोई विकास कार्य : पियुष मिश्रा…

भिलाई03 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। खुर्सीपार के सोनिया गांधी नगर वार्ड 38 से भाजपा प्रत्याशी पियुष मिश्रा ने कहा कि जिस तरह हाउसिंग बोर्ड की जनता ने प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद मुझे दिया। वही आशीर्वाद मतदान के दिन खुर्सीपार की जनता भी मुझे देंगी। उन्होंने कहा कि यह वार्ड मेरे लिए नया वार्ड नही है और ना ही मैं बाहरी प्रत्याशी हूं। हम पांच भाईयों का जन्म इसी वार्ड के एक निजी अस्पताल में हुआ है। यह वार्ड मेरे लिए नया नही है मेरा बचपना यही बीता है।पहले इस क्षेत्र को सिनेमा कालोनी के नाम से जाना जाता था और हमारे पिता साईकिल स्टैंड का बडे ठेकेदार हुआ करते थे। इसलिए इस वार्ड और यहां की जनता से काफी गहरा लगाव है। उन्होंने बताया कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी रिश्वत मांगी जाती रही है। बड़े कार्योँ में बड़ा भ्रष्टाचार इस निगम में जनता देखी है और देख रही है। जिसका परिणाम इस मतदान में दिखेगा। उन्होंने यह कहा कि सेक्टर 5 में जिन विकास कार्यों का ढोंग पीट रही कांग्रेस सरकार के इस नगर निगम में देश के इतिहास में पहला ऐसा निगम होगा जहां आरटीआई में पूछे जाने वाले सवाल का किसी भी सामजिक कार्यकर्ताओं को और मुझे जवाब नही मिलता है। जो भी पत्र और फाइलें हैं। उसका जवाब निगम के अधिकारी आखिर देने से क्यों डरते है? खुर्सीपार में बड़ा खेल मैदान नही है, ओपन जिम नही है। चारो ओर गंदगी, सिवरेज की दिक्कते हैं वहीं सड़के भी यहां की खराब है। यदि जनता मुझे निर्वाचित करेगी तो में इन सारी समस्याओं से निजात दिलाऊंगा। पांच वर्ष तक रहे कांग्रेस के पार्षद संदीप हिरवानी का जनता चेहरा देखने के लिए तरस गई लेकिन वह नही दिखे और यहां किसी प्रकार का विकास कार्य वो इस वार्ड में नही करवा पाये।