हमें धरती और लोगों की सुरक्षा के आधार पर डिजिटल वर्ल्ड का करना होगा निर्माण- मुकेश अंबानी

Infinity Forum News: रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (RIL CMD Mukesh Ambani) कहा कि भारत तेजी से डिजिटल हो रहा है. देश में डिजिटल क्रांति का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री समय से आगे सोचते हैं. उसी का नतीजा है कि आज हमारे पास आधार (Aadhaar) है और यूपीआई (UPI) जैसे सुरक्षित तंत्र हैं. इनके बल पर आम आदमी बैंकिंग सिस्टम से जुड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन खाता (PM Jan Dhan ) डिजिटल क्रांति का सबसे बड़ा उदाहरण है.

वर्चुअल माध्यम से आयोजित किए जा रहे इनफिनिटी-फोरम में मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया तेजी से डिजिटल हो रही है, उसी तेजी से डिजिटल कचरा भी उत्पन्न हो रहा है. उन्होेंने कहा कि हमें डिजिटल कचरे (Digital waste) के निस्तारण के लिए ठोस उपाय खोजने होंगे.

रिलाइंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी ने कहा कि हमें धरती और लोगों की सुरक्षा के आधार पर डिजिटल वर्ल्ड (Digital World) का निर्माण करना होगा. डिजिटल होती दुनिया में हमें पर्यावरण के बारे में भी प्रमुखता से विचार करना होगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]