Parliament Session Live: लोकसभा मे CVC , CBI निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने वाला बिल पेश, विपक्ष ने कहा- इससे सरकारी मशीनरी का होगा दुरुपयोग

  • लोकसभा मे CVC , CBI निदेशक के कार्यकाल को बढ़ाने वाला बिल पेशलोकसभा में CVC, CBI निदेशक के कार्यकाल की अवधि पांच साल तक बढ़ाने वाला बिल पेश किया गया है. विपक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि ऐसे में CBI जैसी एजेंसी का और सरकारी दुरुपयोग होगा.
  • 03 DEC 2021 12:31 PM (IST)सेंट्रल विजिलेंस कमीशन बिल हुआ पेशसेंट्रल विजिलेंस कमीशन बिल 2021 को लोकसभा में पेश किया गया. कार्मिक राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह इस बिल को पेश कर रहे हैं. सीबीआई और ईडी के डिटेक्टर का कार्यकाल बढ़ाये जाने से संबंधित है बिल.
  • 03 DEC 2021 12:00 PM (IST)‘ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों’ पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाबकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में ‘ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों’ के सवाल पर कहा कि हमने सभी राज्यों को पत्र लिखकर इस पर डेटा मांगा था. 19 राज्यों ने जवाब दिया, केवल पंजाब ने ऑक्सीजन की कमी के कारण चार ‘संदिग्ध’ मौतों की जानकारी दी.
  • 03 DEC 2021 11:37 AM (IST)राज्यसभा में उठा उत्तर प्रदेश TET परीक्षा लीक होने का मामलाहाल ही में उत्तर प्रदेश TET परीक्षा लीक हो गई. इसके बाद परीक्षा में भाग लेने आए छात्रों को खासा निराश होना पड़ा. अब इस मुद्दे की गूंज संसद में भी सुनाई दे रही है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह उत्तर प्रदेश TET परीक्षा मे लीक होने का मामला राज्यसभा में उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी का बीजेपी से नाता है. इस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने सदन में जोरदार विरोध जताया.
  • 03 DEC 2021 11:04 AM (IST)बीजेपी सांसदों का विपक्षी सांसदों के खिलाफ प्रदर्शनशीतकालीन संसद सत्र के लिए 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को लेकर विरोध कर रहे विपक्ष के खिलाफ बीजेपी के राज्यसभा सांसदों ने गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया.
  • 03 DEC 2021 10:42 AM (IST)त्रिपुरा नगर निगम चुनावों में धांधली पर चर्चा की मांगकांग्रेस, आरजेडी, सीपीआई, सीपीआई (एम), एनसीपी, डीएमके और आप ने संयुक्त रूप से राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य निलंबन नोटिस दिया है और त्रिपुरा में नगर निगम चुनावों में कथित धांधली पर चर्चा की मांग की है.  
  • 03 DEC 2021 09:19 AM (IST)लखीमपुर खीरी मामले में कांग्रेस सांसद ने पेश किया स्थगन प्रस्तावकांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में लखीमपुर खीरी जिले में गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किसानों की हत्या पर चर्चा करने के लिए एक स्थगन प्रस्ताव पेश किया, ताकि सरकार को दोषी को दंडित करने का निर्देश दिया जा सके और राज्य मंत्री को बर्खास्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा जा सके.

Parliament Session Live: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने आज कोविड-19 बहस का जवाब दिया है. विपक्षी टीएमसी और एनसीपी के सदस्यों ने पीएम-केयर्स फंड से पैसे के इस्तेमाल के अलावा, कोविड-19 के लिए बूस्टर डोज पर सरकार से अपना रुख जानना चाहा है. लोकसभा में कोरोनावायरस महामारी पर चर्चा में भाग लेते हुए, TMC सदस्य सौगत रॉय ने राजनीतिक नेतृत्व पर महामारी से निपटने में ‘संतुष्टता’ बरतने का आरोप लगाया है.

इसके अलावा, संसद सत्र में महिलाओं को शक्तियां प्रदान करने संबंधी जानकारी दी जाएगी. इस दौरान कोविड महामारी का प्रकोप और उसका प्रबंधन कैसे किया गया, जैसे मुद्दों पर सरकार जवाब देने वाली है. कोरोनावायरस के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर भी चिंता का माहौल है. यही वजह है कि सरकार ने 11 देशों को उच्च जोखिम वाला घोषित कर दिया है. इस बारे में भी सरकार से सवाल किया जाना है.