करण जौहर ने ‘उंगली’ के पोस्टर से कंगना रनौत को किया कट, यूजर्स बोले- कुछ तो शर्म कर लो

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), कंगना रनौत (kangana Ranaut) और रणदीप हुड्डा की फिल्म उंगली (Ungli) को रिलीज हुए 7 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म के 7 साल पूरे होने पर धर्मा प्रोडक्शन से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया है.

धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म का जो पोस्टर शेयर किया है उसमें कंगना रनौत को काट दिया गया है. जिसकी वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर करण जौहर आ गए हैं. फिल्म के पोस्टर में इमरान हाशमी, अंगद बेदी, रणदीप हुड्डा और संजय दत्त और नील भूपालम नजर आ रहे हैं. मगर पहले पोस्ट की बात की जाए तो उसमें इमरान के साथ कंगना रनौत नजर आईं थीं.

करण जौहर को सुनाई खरी-खोटी

कंगना रनौत को पोस्टर से हटाना फैंस ने नोटिस कर लिया है. जिसके बाद वह करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन को खरी खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कंगना को पोस्टर से हटा क्यों दिया गया, थोड़ी तो शर्म करो करण जौहर. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- अधर्मा प्रोडक्शन कंगना को डिसर्व नहीं करता है. एक यूजर ने तो ये कह डाला कि कंगना के लिए नफरत साफ दिख रही है.

आपको बता दें उंगली फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. इसे रेंसिल डी सिल्वा ने डायरेक्ट किया था. ये इकलौती फिल्म है जिसमें करण जौहर और कंगना रनौत ने कोलेब्रेशन किया था.

करण को कहा था मूवी माफिया

कंगना रनौत करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आ चुकी हैं. वह साल 2017 में करण के शो में आई थीं. जहां उन्होंने करण को मूवी माफिया और नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाला कहा था. जिसके बाद से दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई थी. वह अक्सर करण पर स्टारकिड को प्रमोट करने का आरोप लगाती रहती हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय करण जौहर इन दिनों दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी इस फिल्म में नजर आएंगे.

वहीं कंगना रनौत की बात करें तो उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. उनकी फिल्म थलाइवी हाल ही में रिलीज हुई है. जिसे बहुत पसंद किया गया है. इसके अलावा वह इमरजेंस, धाकड़, तेजस सहित कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]