दिल्ली 2 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। ड्रग्स को लेकर पुलिस (Delhi Police) की कार्रवाई लगातार जारी है. दिल्ली पुलिस ने घिटोरनी इलाके से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की हैं. पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने यह ड्रग्स घिटोरनी इलाके में एक फार्म हाउस के बाहर एक मिनी ट्रक से बरामद (Drugs Recover From Mini Truck) की है. पुलिस का कहना है कि ड्रग्स सप्लायर आरोपी खुद को किसान नेता बता रहा है. पुलिस ने मिनी ट्रक से करीब 9.5 किलो ड्रग्स बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने एक टिप के आधार पर ड्रग्स से लदे मिनी ट्रक पर छापेमारी की थी. बुधवार को पुलिस ने साढ़े नौ किलो ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two People Arrest) किया है. पकड़े गए आरोपी रंजीत रैना की उम्र 51 साल और गुलशन की उम्र 36 साल बताई जा रही है. आरोपी रंजीत रैना खुद को किसान नेता (Farmer Leader) बता रहा है. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी रंजीत रैना हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाला हैं. पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि वह ‘प्रेसिडेंट ऑफ हरियाणा एग्रो फॉरोस्ट्री एसोसिएशन’ का अध्यक्ष है. फिलहाल पुलिस उनके सभी दावों की जांच कर रही है. दूसरा आरोपी गुलशन कुमार भी कुरुक्षेत्र का रहने वाले हैं.
1 करोड़ की ड्रग्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी फार्म हाउस से बाहर निकल रहे थे तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अब ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये ड्रग्स आए कहां से. इसके साथ ही फार्म हाउस की जांच भी की जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही फार्म हाउस मालिक से भी पूछताछ कर सकती है. नवंबर महीने में मुंबई पुलिस ने करीब 5 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए ड्रग्स दिल्ली से लाए गए थे.
दिल्ली से मुंबई पहुंचे थे 5 करोड़ रुपये के ड्रग्स
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स के खिलाफ बड़ी मुहिम छेडे़ हुए है. यही वजह है कि महाराष्ट्र के कई इलाकों से ड्रग्स बरामद किए जा चुके हैं. अब एक बार फिर दिल्ली के घिटोरनी इलाके से ड्रग्स बरामद किया गया है. पकड़े गए ड्रग्स की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस इस मामले में पूरी जानकारी जुटा रही है.
[metaslider id="347522"]