कलेक्ट ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल उसूर में औचक निरीक्षण किया…

बीजापुर 02 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। उसूर ब्लॉक में कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों के लिए पर्याप्त कक्ष नहीं होने पर 5 अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति प्रदान की जब तक अतिरिक्त कक्ष तैयार नहीं हो जाता तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में शेड लगाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया। इस दौरान कक्षाओं में जाकर बच्चों से विषय से संबंधित प्रश्न पूछें, साथ ही स्कूल एवं छात्रावास से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में छात्र-छात्राओं से चर्चा की इस दौरान स्कूल आवश्यक पंजी उपस्थिति पंजी इत्यादि का अवलोकन किया, अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।