60 से अधिक उम्र के लोगों को अपनी यात्रा स्थगित कर देनी चाहिए : डब्ल्यूएचओ…

न्यूयॉर्क/जेनेवा/नई दिल्ली01दिसम्बर (वेदांत समाचार)। कोरोना के नए संस्करण को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अपनी यात्रा स्थगित करने सलाह दी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि व्यापक यात्रा प्रतिबंध ओमिक्रॉन के प्रसार को नहीं रोक पाएंगे। इसलिए 60 से अधिक उम्र के लोगों को अपनी यात्रा स्थगित कर देनी चाहिए।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए दुनिया सतर्क है। कई देशों ने यात्राओं पर भी प्रतिबंध लगा दिए हैं। डब्ल्यूएचओ ने ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए यात्रा करने की सलाह पर बयान जारी किया। इसमें कहा कि व्यापक यात्रा प्रतिबंध नए कोरोना वैरिएंट के प्रसार को नहीं रोकेगा और वे जीवन और आजीविका पर भारी बोझ डालेगा। आगे इसमें कहा गया है कि 60 से अधिक उम्र के लोगों को यात्रा स्थगित करने की सलाह दी जानी चाहिए।

कोरोना संक्रमित हो चुके लोगों को ज्यादा खतरा

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि प्रारंभित नतीजों से पता चला है कि जिन लोगों को पहले कोरोना संक्रमण हो चुका है, उन्हें ज्यादा ही बचाव करने की जरूरत है। क्योंकि नए वैरिएंट में तेजी से म्यूटेशन हो रहे हैं और यह कोरोना संक्रमित हो चुके व्यक्तियों में तेजी से फैल सकता है।

कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वालों पर ज्यादा खतरा 

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि डेल्टा व डेल्टा प्लस के अलावा कोरोना के जितने भी वैरिएंट सामने आए हैं, वह कमजोर प्रतिरक्षाा प्रणाली वाले लोगों के लिए खतरा बने हैं, जिन लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई, उसमें भी ज्यादातर ऐसे ही लोग थे जो शारीरिक तौर पर कमजोर थे। इसलिए नए वैरिएंट के संभावित खतरे के बीच एहतियात ही सबसे बड़ा हथियार है। 

वैक्सीनेशन पूरा किया जाना जरूरी

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक का कहना है कि हम पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने में जितना ज्यादा समय लगाएंगे, वायरस उतनी तेजी से म्यूटेट होगा और तेजी से फैलेगा। इसलिए वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि सभी को दोनों खुराक लगाई जाएं। 

भारत की जोखिम वाले देशों की सूची से बांग्लादेश हटा

भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश को जोखिम वाले देशों की सूची से हटा दिया।जोखिम वाले देशों के यात्रियों को भारत आगमन पर अतिरिक्त उपायों का पालन करना होगा। बांग्लादेश ने भारत के समक्ष मामला उठाए जाने के बाद बांग्लादेश को सूची से हटा दिया गया था।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने ढाका में कहा कि इस मुद्दे को भारत के साथ उठाया गया था। उन्होंने मीडिया को एक संदेश में कहा कि हमारे अनुरोध के कारण, भारतीय उच्चायोग ने सूचित किया है कि बांग्लादेश को भारत की रेड लिस्ट से हटा दिया गया है।