बिहार के बगहा में भीषण सड़क दुर्घटना, बारात से भरी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की स्थिति गंभीर…

बिहार के बगहा में एक बड़ा सड़क दुर्घटना हुआ है. यहां बारातियों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद 20 से ज्यादा बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसा घने कोहरे की वजह से हुई है.
यहां बगहा के लौरिया रामनगर मुख्य सड़क पर बरातियों से भरी एक बस की घने कुहासे की वजह से रामनगर के बैकुण्ठवा देवी स्थान के पास एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई. जिसके बाद बस में सवार 20 से ज्यादा बाराती गंभीर रुप से घायल हो गए है.

स्थानीय लोगों ने बारातियों को बस निकाला

इसके बाद गंभीर रुप से घायल बारातियों को आसपास के लोग और मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में से निकाला.और इसके बाद उन्हें रामनगर PHC ले गए. पहले सभी घायलों का स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक इलाज कराया गया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

टक्कर के बाद चिपक गई बस और ट्रक

ट्रक और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के सामने के हिस्से क्षतिग्रस्त होकर एक दूसरे के अंदर घुस गए. जिसके बाद ट्रक और बस के ड्राइवर भी इसके अंदर फंस गए थे. बस में फंसे दोनों चालकों को निकालने के लिए जोसीबी मशीन लाया गया. चब जाकर मशीन की सहायता से दोनों गाड़ियों को अलग किया गया. गाड़ी के अलग होने के बाद उन्हें निकाला गया और दोनों को इलाज के लिए ले जाया जा सका. बस में सवार सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी में इलाज किया गया. पीएसी में मौजूद चिकित्सक डॉ एम ड़ी काजीम ने सभी का प्रथमिक इलाज किया. इसके बाद जिनकी स्थिति गंभीर थी उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

कुहासे की वजह से हुआ हादसा

बारात मोतिहारी के खान पीपरा से लौट रही थी. ये रामनगर के सबुनी चौक निवासी राधेश्याम प्रसाद नाग के बेटे की शादी में खान पीपरा गई थी. वहीं से लौटने के दौरान घने कुहासे की वजह से दोनों की टक्कर हो गई. घायलों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि ट्रक बस की टक्कर में जख्मियों का प्रथमिक इलाज किया गया. जिनकी हालत गंभीर थी उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया है. यहां इलाज करा रहे 17 लोगों का नाम दर्ज किया गया है. जबकि 25 से 30 लोग घायल है. ज्यादातर लोग इलाज कराकर घर चले गए है.य तो वहीं घायल चालकों को रेफर कर दिया गया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]