कोरबा : फांसी के फंदे पर लटकती मिली स्कूली छात्रा

कोरबा। सीएसईबी कालोनी कोरबा पूर्व में एक स्कूली छात्रा ने अपने घर में फांसी का फंदा बनाकर किन्हीं कारणों को लेकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा के आत्महत्या किये जाने के कारणों की एक ओर जहां जांच शुरू कर दी वहीं दूसरी ओर उसके शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।


मिली जानकारी के अनुसार सीएसईबी कालोनी कोरबा पूर्व में एक छात्रा अपने चाचा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह रोजाना अपनी सहेलियों के साथ स्कूल आने-जाने के अलावा उनके घरों पर भी आते-जाते रहती थी। हमेशा सामान्य एवं खुश मिजाज दिखने वाली छात्रों को देखकर किसी को भी यह नहीं आभास होता था कि वो किन्हीं कारणों से इन दिनों परेशान चल रही है। मां-बाप से दूर रहकर चाचा के घर रहते हुए पढ़ाई करने वाली छात्रा रोजाना की भांति खाना खाने के बाद अपने कमरे में आराम कर रही थी।

बताया जाता है कि सुबह परिजनों ने उसे आवाज दिया। कमरे के अंदर से जब किसी तरह की कोई आवाज नहीं आई तो खिड़की से झांक कर उसकी चाची ने देखा तो वह फांसी का फंदा बनाकर लटकी हुई थी। आनन-फानन में इसकी सूचना परिजनों ने रामपुर चौकी पुलिस को दी। रामपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल पहुंचे विवेचना अधिकारी ने मृतका के परिजनों एवं पड़ोस वालों की उपस्थिति में पंचनामा कार्रवाई करने के उपरांत उसके शव को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल के चीरघर भिजवा दिया। पुलिस द्वारा मृतका ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है, इसकी जांच शुरू कर दी है। इसी परिप्रेक्ष्य में उसके परिजनों एवं आसपास के लोगों का भी कथन लिया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]