दुर्ग30 नवंबर (वेदांत समाचार)। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी दुर्ग जिला के तत्वावधान में नवनियुक्त महिला प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण व दीपावली मिलन समारोह का आयोजन परमेश्वरी विद्यालय में संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन ने किया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शालिनी रिवेन्द्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत जिला पंचायत दुर्ग, अध्यक्षता के.एस.चौहान संयोजक चौहान फाउंडेशन दुर्ग,विशेष अतिथि रानी पटेल जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत रायपुर, श्रद्धा साहू समाज सेविका व सदस्य बाल कल्याण समिति दुर्ग, प्रमोद जैन अध्यक्ष सक्षम जन फाऊडेशन दुर्ग, राजेश चौहान वरिष्ठ साहित्यकार रायपुर, वंदना शर्मा ए.पी.सी.समग्र शिक्षा रायपुर, खिलावन चोपडिय़ा बी.आर.सी.सी.पाटन, संजय चन्द्राकर सी.ए.सी.अंडा व शुभेन्दु सिंह उपस्थित रहे। माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ तत्पश्चात सरस्वती वंदना नीता त्रिपाठी व संध्या पाठक, राजगीत- मनीषा देशमुख व शैलबाला वर्मा , स्वागत गीत- शैलबाला वर्मा से प्रस्तुति की गई । सर्वप्रथम संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए नव पदस्थ महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को बधाई दिया । तत्पश्चात चन्द्रकांत साहू ने अध्यक्षीय उदबोधन प्रस्तुत किया गया ।तत्पश्चात नव पदस्थ महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को प्रांतीय उपाध्यक्ष नीता त्रिपाठी ने शपथ दिलाया जिसमे जिला अध्यक्ष संध्या पाठक सहा. शिक्षक से. 04 भिलाई , उपाध्यक्ष रेखा रानी मिश्रा व्याख्याता खोपली व श्वेता दुबे शिक्षक पीसे गांव ,महासचिव नंदनी देशमुख सहायक शिक्षक हिर्री, संयुक्त सचिव प्रीति चन्द्र मल्लिका सहा.शिक्षक रूआबांधा, सचिव- आरती बंछोर सहा.शिक्षक करंजा भिलाई मनीषा देशमुख- सहायक शिक्षक सिरसा कला,सहसचिव- सरोज बघेल सहा. शिक्षक अखरा व वनीता भुवाल सहायक शिक्षक लिमतरा संगठन मंत्री रूमा कमल अवधिया शिक्षक पाटन ,प्रचार मंत्री पी.व्ही.संजना शिक्षक, पीसे गांव,मीडिया प्रभारी खेमिन साहू-सहायक शिक्षक बठेना,प्रवक्ताअनिता चन्द्राकर व्याख्याता पहंडोर कार्यकारिणी सदस्य- निमिषा पाण्डेय शिक्षक घुघुवा, पूर्णा ज्योति साहू व्याख्याता धमधा दुर्ग, निभा रानी मधु व्याख्याता खुर्सीपार, शैलबाला वर्मा शिक्षक रूआबांधा ने शपथ लिया। व सभी को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है ।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें गीत मनीषा देशमुख ,नृत्य-कु.ईशा गीत सरोज बघेल,गीत रोहित कुमार ठाकुर, नृत्य-संगम वर्मा व साथी व गीत वंदना शर्मा आदि ने प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि शालिनी यादव ने शिक्षा के कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताते हरसंभव सहयोग की बात कही। कार्यक्रम के अध्यक्ष के.एस.चौहान ने शिक्षक कला साहित्य अकादमी के कार्य को एक नई पहल बताते हुए महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को बधाई दिया और हमेशा सहयोग करने की बात कहा । उपस्थित सभी अतिथियों व प्रांतीय पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। वही उपस्थित सभी शिक्षक साथियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार मैथिल प्रधान व आभार प्रदर्शन रेखा शर्मा ने किया। इस अवसर पर नीता त्रिपाठी, गोपाल ध्रुव, विरेन्द्र साहू, परमानंद बंछोर, करण साहू,सरस्वती गिरिया, प्रज्ञा सिंह, यशवंत राजपूत, बिसरू राम कुर्रे, नीतू बंछोर आदि कई सदस्य उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]