विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने कर्नल विपलव उनकी पत्नी अनुजा, पुत्र अबीर को दी श्रद्धांजलि

रायगढ़ 30 नवम्बर (वेदांतसमाचार) 13 नवंबर को मणीपुर में माओवादियों की कायरतापूर्ण हमले में रायगढ़ के लाल असम रायफल्स के कर्नल कमांडिंग ऑफिसर विपलव और उनकी पत्नी अनुजा व पुत्र अबीर एवं चार जाबाज जवान शहीद को शहीद कर दिया । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ सहित पूरा देश माओवादियों की इस क्रूरता पर क्रोधित है। छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत रायगढ़ पहुंचकर शहीद कर्नल विपलव के निवास पहुंचकर नम आंखों से अपनी भवूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किए। स्पीकर डॉ. महंत ने शहीद कर्नल विपलव के पिता शुभाष त्रिपाठी व परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। डॉ. महंत ने कहा कि रायगढ़ के इस लाल पर प्रदेश ही नहीं पूरे देश को गर्व है। इस मौके पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, कांग्रेस नेता विष्णु तिवारी सहित अन्य लोगो ने भी शहीद को अपनी श्रद्धांजलि ब्यक्त किये ।