मुनव्वर फारूकी के बेंगलुरु में शो कैंसिल होने पर बोलीं स्वरा भास्कर, कहा- हमे माफ करना..

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को रविवार को बेंगलुरु में शो को पुलिस ने अनुमति देने से मना कर दिया है. पुलिस अधिकारी ने ऑडिटोरियम को मुनव्वर के शो को रद्द करने के निर्देश दिते हैं. मुनव्वर फारूकी का ये शो रविवार शाम 5 बजे बेंगलुरु के गुड शेफर्ड में होना था. शो के रद्द होने पर मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके बीते 2 महीनों में 12 शो रद्द हो चुके हैं.

मुनव्वर के शो रद्द होने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का रिएक्शन आया है. उन्होंने मुनव्वर का पोस्ट सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है साथ ही उनसे माफी मांगी है.

ये बहुत शर्मनाक है

स्वरा ने मुनव्वर का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ये दिल दुखाने वाला और शर्मनाक है कि कैसे हमने एक समाज के रुप में बुली करना सामान्य होने दिया. मुझे माफ करना मुनव्वर. स्वरा ने एक ट्वीट भी रिट्वीट किया है जिसमें बेंगलुरु पुलिस पर गुस्सा जाहिर किया गया है. उसमें लिखा है- शर्म आनी चाहिए, बेंगलुरु पुलिस. आम नागरिकों के सहयोगियों के बजाय फांसीवाद के समर्थक के रूप में कार्य करने के लिए आप पर शर्म आती है.

https://twitter.com/ReallySwara/status/1464861183077273601?s=20

नफरत जीत गई- मुनव्वर फारूकी

शो रद्द होने पर मुनव्वर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- नफरत जीत है, आर्टिस्ट हार गया. मेरा हो गया. गुडबाय. अन्याय. मुनव्वर ने स्टेटमेंट में लिखा- आज बेंगलुरु शो कैंसिल हो गया. हमने 600 से ज्यादा टिकट बेचे थे. वेन्यू के तोड़-फोड़ की धमकी के बाद इसे कैंसिल किया गया है. जो जोक मैंने कभी कहा हीं नहीं, उसके लिए मुझे जेल में डाला गया. इस शो को पूरे देश में पसंद किया गया था बिना लोगों ने अपने धर्म पर ध्यान दिए हुए. ये गलत है.

आपको बता दें मुनव्वर को कुछ समय पहले हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह एक महीने तक जेल में रहे थे. उसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. इसके बाद से उनके कई शो रद्द कर दिए गए थे.