रायगढ़। रायगढ़ जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां पर एक शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। वहीं उनके परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी पुष्टि कर दी है। वहीं स्कूल स्टॉफ और स्कूली बच्चों की भी सैम्पलिंग की गई है। मृतक शिक्षक रायगढ़ जिले के भुर्करा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ थे। उनका निवास ग्राम खैरहा में ही था। बिगड़ी तबीयत के बाद उन्हें मेट्रो बालाजी अस्पताल में दाखिल किया गया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
बता दें कि कल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. और वहीं 20 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। फ़िलहाल सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर और रायगढ़ जिले में सक्रिय है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंतित है. और रोकथाम के लिए अलर्ट मोड़ में नजर आ रही है.
[metaslider id="347522"]