स्वास्थ्य विभाग चल रहा भगवान भरोसे, 5 गांवों के लोगों ने घेरा PHC तब हटाया गए 3 स्वास्थ्य कर्मी

धमतरी 28 नवम्बर (वेदांत समाचार)। धमतरी जिले में स्वास्थ्य विभाग भगवान भरोसे चल रहा है। ये आरोप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जी जामगांव के ग्रामीणों ने लगाया है। उन्होंने पीएचसी के कर्मचारियों की शिकायत करते हुए जमकर बवाल काटा। इसके बाद सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को वहां से हटाने का आदेश दिया है।

शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी फार्मासिस्ट हितेंद्र नेताम, आया के पद पर तैनात रेखा कोसरिया और आरएचओ अन्नपूर्णा चंद्रवंशी वहां इलाज के लिए आने वाले ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। अस्पताल में मरीजों का इलाज भी ठीक ढंग से नहीं होता था, नॉर्मल डिलीवरी को भी बाहर भेज दिया जाता था, इन्हीं सब समस्याओं को लेकर गांववालों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ हल्ला बोल दिया। गांववालों की नाराजगी को देखते हुए सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे ने सभी कर्मचारियों को अन्यत्र कहीं स्थानांतरण का आदेश दिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]