प्रियंका वाड्रा का BJP सरकार पर तंज, बोलीं- रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन न गई

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही सभी राजनीतिक दल जोर आजमाइश में लगे हैं. इस बीच केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून को वापस लेने के बाद से ही BJP सरकार विपक्षियों से घिरे गई है. रविवार को BJP सरकार पर तंज कसते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन न गई. चुनावी मौसम में BJP सरकार किसान बिल तो वापस ले रही है, लेकिन कृषि मंत्री द्वारा सांसदों को लिखे गए नोट से स्पष्ट है कि BJP की किसान विरोधी मानसिकता अभी भी काबिज है.

बता दें, 19 नवंबर को देश के नाम संबोधन में कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने की घोषणा PM ने की थी. उसके बाद भी किसानों का आंदोलन खत्म नहीं हुआ. किसान नेताओं ने MSP की मांग को लेकर अभी भी आंदोलन जारी रखा है. 29 नवंबर यानी कल कृषि कानून वापसी का प्रस्ताव पास संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कृषि मंत्री पेश करेंगे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]