उप पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप मित्तल ने किया छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक, नाबालिकों से की वाहन न चलाने की अपील

जांजगीर-चांपा 26 नवंबर (वेदांत समाचार) जिले के सक्ती स्थित आत्मानंद विद्यालय परिसर में आज पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया गया। सड़क हादसों के कारणों की जानकारी दी गई तथा नाबालिक छात्रों सेेे वाहन ना चलाने की अपील की गई।

इस दौरान सभी से घुलमिलकर उन्हे अपनेपन का अहसास कराया और पुलिस के साथ सहयोगात्मक व्यवहार की अपील भी की गई। इस बीच उप पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर छात्र काफी खुश नजर आए सभी छात्रों ने यातायात नियमों सहित अन्य जरूरी जानकारियों को तन्मयता के साथ सुना और उनका अनुसरण करने की बात कही।