अभाविप कोरबा के कार्यकर्ताओं ने किया शहीदों को नमन

कोरबा 26 नवंबर (वेदांत समाचार) आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कोरबा के कार्यकर्ताओं द्वारा सुभाष चौक में 26/11/ 2008 को मुंबई आतंकी हमले शहीद हुए जवानों को 165 दीप जलाकर नमन किया गया।
नगर मंत्री ने बताया कि जब पाकिस्तान में स्थित एक इस्लामी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुंबई में 10 सदस्यों ने मुंबई में चार दिन तक चलने वाली 12 समन्वय शूटिंग और बम विस्फोट की एक श्रृंखला को अंजाम दिया। हमले जिनकी व्यापक रूप से वैश्विक निंदा की गई बुधवार, 26 नवंबर को शुरू हुआ और शनिवार, 29 नवंबर 2008 तक चला जिसमे 166 मासूम लोगों की मौत हो गई और कम से कम 300 मासूम घायल हुए थे


कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से विभाग छात्रा प्रमुख मनीषा सोनी , नगर विस्तारक शिवशंकर प्रजापती , मोंटी पटेल , नगर सह मंत्री शिवराज यादव, क्रीड़ा प्रमुख पोकराज राजपूत, आरती कर्ण, पल्लवी शर्मा, मांशी गुप्ता, रोशनी साहू, आंशिका शर्मा, अलका शर्मा, कृतिका कश्यप, आशा राठौर, निखिल यादव, शुभांशु सिंह, अभिषेक साहू, राहुल, आदित्य, प्रदीप साहू, ललित, आर्यन, कृष्णा श्रीवास, जय सिंह, अंकित, विनय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।।