ग्राम पंचायतों में सूचना के अधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन खुलेआम भ्रष्टाचार


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :- मरवाही के ग्राम पंचायतों में सूचना के अधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन किया जा रहा है पंचायत सचिव भ्रष्टाचार मे है लुप्त जानकारी देने से रहें विमुख्य आवेदन प्रशांत डेनियाल जनपद पंचायत मरवाही सी.ई.ओ. से लगाए प्रथम अपील कर उचित जानकारी मांगे है। ऐसा लगता है जैसे की 2005 की अधिनियम सूचना का अधिकार का खुला उलंघन किया जा रहा है. सविधान की माने तो स्वतंत्र हो कर 2005 सूचना का अधिकार अधिनियम की तहत आम जनताओं को भी किसी भी कार्यालय से जानकारी मांगने का अधिकार प्राप्त है। और माने तो किसी को किसी भी प्रकार का डर नहीं रह गया है और पंचायतों में खुलेआम भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है


अभी ताजा मामला ग्राम पंचायत निमधा का जहां ग्रामीण प्रशांत डेनियल के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत ग्राम में हुए कार्यों की जानकारी मांगी गई थी परंतु 1 माह बीत जाने के बाद भी पंचायत की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई जिससे यह मालूम होता है कि यह तो पंचायत में बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है जिसके डर वश पंचायत सचिव आरटीआई का जवाब नहीं दे पा रहे हैं जिसकी प्रथम अपील आज दिनांक 23/11/2021 को जनपद पंचायत मरवाही में प्रथम अपीलीय अधिकारी सी.ई.ओ. जनपद पंचायत से किया गया है.


अब शासन प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि जल्द पंचायतों द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई जाए.साथ ही आवेदन कर्ता और अपील किया गया है कि सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आने वाले प्रतिदिन के दर से 250रु.हर्जाना की भुगतान पंचायत सचिव के द्वारा अपिलार्थी को भुगतान किया जाएगा. और नि:शुल्क जानकारी की मांग…