बाल अधिकारों के संरक्षण से ही समाज का होगा सर्वांगीण विकास

कोरबा 22 नवम्बर (वेदांत समाचार)। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ब्लू ब्रिगेड अभियान के तहत बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल अधिकारों के संरक्षण विषय पर जागरूकता के लिए दिवा शिविर का आयोजन किया गया। युवा शक्ति समाज में बेहतर कार्य करते हुए बच्चों व महिलाओं की शिक्षा स्वास्थ्य, की दिशा में रचनात्मक योगदान देंगे तो बाल अधिकारों का संरक्षण होगा तथा शोषण रुकेगा इसी उद्देश्य से महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के गोदग्राम पाली में दिवा शिविर का आयोजन किया गया।

स्वयंसेवकों ने  बच्चों के मन में शिक्षा के प्रति अनुराग जगे ऐसी रोचक कहानियां तथा खेल सिखाएं, पीटी व योगासनों का अभ्यास कराया तथा उनसे उनकी इच्छा आवश्यकताएं जानी।  ब्लू ब्रिगेड अभियान–2  के राज्य नोडल अधिकारी डॉ नीता वाजपेयी, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर  की प्रेरणा व  जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में जयप्रकाश पटेल, यदुनंदन सिंह, शाश्वत शर्मा, ईश्वरदास मरावी, राहुल गुप्ता आदि स्वयंसेवकों ने बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर गुड टच – बैड टच के महत्व को समझाया।    


कोरोना टीकाकरण जागरूकता हेतु चलाया अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा  कुमारी नाईशा सारथी, प्रियंका यादव, आकांक्षा यादव, रिंकी पटेल, दुर्गा नेताम, श्रेया साहू अंकिता पात्रे, चित्रलेखा आदि स्वयंसेवकों ने ग्राम पाली में कोरोना टिकाकरण की जानकारी के संबंध में घर घर जाकर सर्वेक्षण किया तथा प्रथम डोस के बाद द्वितीय डोस ना लगवाने वाले व अब तक टीकाकरण से दूर रहे लोगों की भ्रांतियों के निवारण का कार्य किया।
 दिवा शिविर के आयोजन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, ग्राम के उपसरपंच इंद्रपाल सिंह कंवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लीला बाई यादव, श्रीमती करन सारथी, मितानिन सुनीता यादव आदि का सक्रिय योगदान रहा।   

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]