सट्टा पट्टी खिलाते आरोपीगण चढ़े कुसमुण्डा पुलिस के हत्थे, जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

कोरबा 21 नवम्बर (वेदांत समाचार) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरूद्ध, जुआ, सटटा, आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर विशेष अभियान के तहत जुआ, सटटा, आबकारी की कार्यवाही किये जाने हेतु मुखबिर लगाया गया था। जो आज दिनांक 20/11/2021 को दौरान टाउन पेट्रोलिंग जुआ,सटटा, अवैध शराब पतासाजी के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे स्टेशन गेवरारोड के सामने शमशाद अंसारी एवं राजेश साव नामक 02 व्यक्ति लोगों से रूपये पैसे लेकर सटटा पट्टी में सटटा नंबर लिखकर सट्टा खिला रहा है, कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जो कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये तथा शमशाद अंसारी एवं राजेश साव सट्टा खिलाते मिला, जिनसे कुल नगदी रकम 9735/-रूपये, डाट पेन व सट्टा पट्टी को जप्त किया गया।


आरोपीगण के विरूद्ध धारा-4 (क)जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक विमल राठौर, आरक्षक गोपाल यादव,
आशीष साहू व प्रेमसिंह कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

नाम आरोपीगण-

  1. मोहम्मद शमशाद अंसारी पिता एनुल अंसारी उम्र 48वर्ष, निवासी-
    विकासनगर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)।
  2. राजेश साव पिता रामनंदन साव उम्र 31वर्ष निवासी- इमलीछापर
    थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)।