रंगोली, निबंध लेखन और खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के साथ कोसीर और बरमकेला में “बाल सुरक्षा सप्ताह” का किया गया समापन

● सरिया और केडार में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ।

रायगढ़़ 21 नवम्बर (वेदांत समाचार) 14 नवम्बर बाल दिवस से प्रारंभ “बाल सुरक्षा सप्ताह” का दिनांक 20/11/2021 को समापन हुआ । इस दौरान थाना कोसीर, सरिया, बरमकेला एवं केडार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये । सरिया के बालिका शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केडार के शासकीय उच्चतर विद्यालय भडिसार तथा बरमकेला में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारियों द्वारा छात्राओं को साइबर क्राइम से संबंधित अपराध एवं उससे बचाव के उपाय बताए गए।

थाना प्रभारी कोसीर उप निरीक्षक जय मंगल पटेल द्वारा शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कोसीर में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैजंती लहरें, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती दीप्ति लहरें, विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल, कोसीर थाना प्रभारी जय मंगल सिंह पटेल, वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, प्राचार्य एसपी भारती, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष गोल्डी लहरें की उपस्थित थे । बाल सुरक्षा सप्ताह दौरान कोसीर पुलिस द्वारा 14 नवंबर से कोसीर के सभी स्कूलों में अभिव्यक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को साइबर क्राइम, गुड टच बैड टच यातायात के नियम घरेलू हिंसा ठगी जैसे अपराधिक पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया । समापन समारोह के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर में साइबर अपराध, घरेलू हिंसा, कोरोना वायरस से बचाव को लेकर रंगोली व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं 100 मीटर दौड़,ऊंची कूद, लंबी कूद,जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें माँ कौशलेश्वर ज्ञानोदय विद्या मंदिर, शासकीय कन्या हाई स्कूल,सरस्वती शिशु मंदिर, वैदिक विद्या मंदिर,शासकीय बालक माध्यमिक शाला, के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिये । समापन कार्यकम में विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कोसीर पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम हम सब के लिए है । आज मोबाइल के माध्यम से तरह-तरह की घटनाएं हो रही है जिसे हमें समझना है । आजकल किसी को भी कोई भी कुछ भी मैसेज भेज देता है जिसे हमें आगे नहीं बढ़ाना है आज बेटियों के ऊपर कई अपराध घटित हो रहे हैं जिसे रोकने आज पुलिस विभाग द्वारा यह अभियान स्कूलों में चलाया जा रहा है जो प्रशंसनीय है । कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभाग‍ियों को पुरस्कार वितरित किया गया ।