सहकारिता से ही लोगो का विकास संभव – उदय जोशी

• सहकार भारती का प्रदेश अधिवेशन
• वेदराम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष, आशीष तिवारी महामंत्री चुने गए

रायपुर 21 नवम्बर (वेदांत समाचार) सहकार भारती के प्रदेश अधिवेशन में पधारे राष्ट्रीय महामंत्री माननीय उदय जोशी ने सहकार भारती के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सहकार भारती के प्रासंगिक उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा की बिना संस्कार नही सहकार बिना सहकार नही उद्धार पर जोर दिया और कहा की स्सह्कारिता के बिना लोगो और किसानो का विकाश संभव नहीं है | उन्होंने विविध क्षेत्र में आर्थिक सामाजिक तथा सहकार क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ाना साथ ही साथ सहकार विभाग राज्य और केंद्र शासन रिजर्व बैंक और राज्य में अंतर अन्य संस्थाओं में प्रतिनिधित्व देने में मदद करना, सहकार भारती की मांग पर केंद्र शासन ने अलग से सरकार मंत्रालय की घोषणा करते हुए अमित शाह को प्रथम सहकारी मंत्री बनाया गया सहकार भारती केंद्र और राज्यों में सहकारिता के लिए सम्मान निधि की मांग भी कर रही है ।


श्री जोशी जी ने त्रिस्तरीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के ढांचे में बदलाव का विरोध किया साथ ही साथ इस ढांचे में अनावश्यक हस्तक्षेप को रोकने की बात कही ताकि समितियां अपना कार्य सहकारिता के मूल स्वरूप को कायम रखते हुए कर सके | सहकारी लोकतंत्र की रक्षा भी समय पर चुनाव कराकर की जा सके |
सहकार भारती के मध्य क्षेत्र पालक विनय खटावकर ने सहकार भारती के प्रकोष्ठ रचना एवं प्रशिक्षण पर रोशनी डालते हुए सहकारी फेडरेशनो और सहकार भारती के प्रकोष्ठओं को समरूप बताया | उन्होंने कहा की फेडरेशन की कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण हम प्रकोष्ठओं में देते हैं | ताकि सहकारिता से जुड़े कार्यकर्ता फेडरेशन की गतिविधियों को समझ कर फेडरेशन में अपनी वास्तविक भूमिका निभा सके | श्री विनय जी ने संगठन की संरचना कोई स्पष्ट करते हुए तहसील जिला संभाग एवं प्रदेश के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के दायित्वों को स्पष्ट किया |


सहकार भारती छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय अधिवेशन के अंतिम दिवस सहकार भारती छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं महामंत्री का निर्वाचन संपन्न हुआ | जिसमें सर्वसम्मति से वेद राम वर्मा को पुनः अध्यक्ष चुने गए वही महामंत्री के पद पर संगठन मंत्री रहे आशीष तिवारी को चुना गया | नवनिर्वाचित अध्यक्ष वेद राम वर्मा ने सहकार भारती के कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करते हुए सहकारिता के क्षेत्र में एकजुट होने का आह्वान किया | महामंत्री आशीष तिवारी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के 25000000 की आबादी में मात्र 9000 सहकारी संस्थाएं हैं जिसमें से लगभग 10% संस्थाएं निष्क्रिय अवस्था में है | इसलिए हम सबको मिल जुलकर नई सहकारी समितियों के पंजीयन का काम करना है, ताकि सहकारिता के विभिन्न क्षेत्रों से गांव के देसी काम धंधों का स्वाभाविक विकास हो सके | दुग्ध के क्षेत्र में मात्र 11 सहकारी समितियां हैं जबकि अभी हम कम से कम 5000 सहकारी समितियों को पंजीकृत कर के दुग्ध उत्पादक साथियों को इनकम बढ़ाने में सहयोग कर सकते हैं वही मछुआ सहकारी समितियों को तालाब बांध आदि लीज पर देने के लिए उसके विधान में कंपनी और फर्म शब्द को हटाना चाहिए पैक्स का निर्वाचन लोकतांत्रिक ढंग से करना चाहिए तथा सहकारिता पंजीयक के हस्तक्षेप से मुक्त किया जाना चाहिए | बुनकर सहकारी समितियों को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है ताकि पावर लूम के जगह में हैंडलूम की उपयोगिता बड़े और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके मार्केटिंग सहकारी समितियों को ऐसे जी के उत्पादों के मार्केटिंग ब्रांडिंग पर जोर देना चाहिए अभी छत्तीसगढ़ में इस पर बहुत कम काम हुआ प्रदेश में 901 वन समितियां हैं जिसमें 1500000 से अधिक वनवासी जुड़े हुए हैं | वन समितियों के 52 प्रकार के उत्पादों के लिए अधिक से अधिक फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोले जाने चाहिए ताकि वनवासी बंधुओं को बाजार से जुड़ा जाकर उनकी मासिक आय को बढ़ाया जा सके क्योंकि किसानों के आय दुगनी करने का जो राष्ट्रीय लक्ष्य है उसे पूरा किया जा सके | अकेले गन्ना सहकारी शक्कर कारखाने से लगभग 100000 किसान प्रत्यक्ष तौर पर जुड़े हुए हैं | गन्ना के उत्पादन पर जोर देते हुए लगभग इतने ही सहकारी शक्कर कारखाना और खोले जाने की आवश्यकता है ताकि गन्ना उत्पादन का रकबा बढ़ा कर किसानों को समृद्ध किया जा सके | सहकार भारती छत्तीसगढ़ का मानना है कि सहकारिता को मजबूत करने से प्रदेश के सभी समुदायों के लोगों को उनके ही स्थान पर बहुत सरलता से रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है आने वाले साल में सहकार भारती छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री के वह कल फार लोकल के राष्ट्रीय लक्ष्य को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ के एस. जी. के बहनों के लिए सहकार मेला आयोजित करेगी | छत्तीसगढ़ के सभी तहसीलों में संगठन के कार्य विस्तार करते हुए टीम का गठन किया |


सहकार भारती की राष्ट्रीय महिला प्रमुख शताब्दी पांडे ने सहकार भारती के लखनऊ में आयोजित होने वाले आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन की रूपरेखा से अवगत कराया उल्लेखनीय है कि लखनऊ के राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहने वाले हैं जहां पर सहकारिता क्षेत्र के पूरे प्रदेश के विशेषज्ञ भी रहने वाले अधिवेशन में सहकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले सहकार जनों का सहकार श्री अवार्ड से सम्मान किया गया जिसमें गरियाबंद से अमर कुंजाम को पैक्स प्रबंधन हेतु हीरा लाल साहू को पैक्स हेतु मंजूषा तिवारी को सहकारी समिति के सफल संचालन हेतु शरद साहू को 1 उत्पाद के शानदार मार्केटिंग हेतु सिद्धार्थ पांडे को एस एस जी को स्किल एवं टेक्निकल सपोर्ट हेतु भारतीय देवांगन को कोसा उत्पाद हेतु सरस्वती चौहान को स्व सहायता समूह प्रशिक्षण हेतु विमलेश राव को समूह पंजीयन हेतु ममता साहू को एस.जी. में उत्कृष्ट व्यवसाय हेतु अनीता मिलने को उत्कृष्ट क्वालिटी के सेनेटरी नैपकिन निर्माण हेतु सहकार श्री से सम्मानित किया गया | अधिवेशन संचालन समिति के रमेश यदु , मनोज तिवारी, ममता नायक , बसंत ठाकुर का भ सम्मान किया गया |
इस अधिवेशन में संपूर्ण छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर एवं बस्तर संभाग के 26 जिलो एवं तीन महानगर जिसमें बिलासपुर रायपुर एवं दुर्ग भिलाई के लगभग 800 कार्यकर्ता सम्मिलित हुए | अधिवेशन में महिला एवं ग्रामीण उद्यमियों के उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले प्रोडक्शन जिसकी जबरदस्त मांग है के स्टाल एवं प्रदर्शनी भी लगाई गई थी |
अधिवेशन को सफल बनाने के लिए प्रदेश के अशोक दीवान, चिन्मय गोस्वामी, रामपाल परिहार, ब्रजेन्द्र धर शर्मा, मनोज तिवारी,यस मनहर, हर्ष हंडा, रवि पटेल, सरस साहू, नीलम सिंह, रमेश यादव, कौशल श्रीवास, ममता नायक, नीलम सिंह, रीता आई, रश्मि वधावन, सुनीता यादव, शेखर सिंह, विक्की, गुरु दत्ता, जितेंद्र साहू, जगन्नाथ पुरा, प्रमिला सिंह, सरस्वती चौहान ,हेतराम देवांगन, सत्येंद्र शर्मा, रामप्रकाश केसरवानी, गणेश साहू, नरेंद्र कौशिक, नीरज सोनी, शुभम सोनी, जगदीश देशमुख, हेमलाल साहू कृष्णा हिरवानी, आशा दीवान, धनीराम बालसे, अनिल कोसे, सुशीला धीवर, आदि कार्यकर्ता जुड़े हुए थे | अधिवेशन का संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सहप्रमुख डॉ.सश्मिता शर्मा ने किया |महिला स्वसहायता समूह की संयोजिका श्रीमती सरिता कौशिक व टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष सम्मान दिया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]