अपनी भांजी की चोटी बनाते नजर आए सोनू सूद, लोगों ने कहा- सर, हमारी चोटी भी बना दीजिए…

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कभी अपनी तस्वीरों, फिल्मों या फिर अपने नेक कामों की वजह से अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. बता दें कि सोनू सूद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वे अपने पोस्ट के जरिए फैन्स से कनेक्टेड रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वे अपनी भांजी की चोटियां बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब उनकी इस वीडियो पर काफी रिएक्शंस भी आ रहे हैं. वीडियो में वे भांजी Nyru की चोटियां बनाते हुए काफी एक्साइटेड भी दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है सोनू घर के गार्डन में अपनी भांजी के साथ बैठे हुए हैं. जहां उनकी भांजी अपने सोनू मामा से चोटी बनवा रही होती हैं. वीडियो में भांजी Nyru स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही होती हैं और वे अपना ब्रेकफास्ट भी खा रही होती हैं. स्कूल की ड्रेस में वे काफी सुंदर भी दिखती हैं. वीडियो को शेयर करते जुए उन्होंने बेहद ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है. उनके इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंटस भी देखने को मिल रहे हैं. साथ ही उनके इस वीडियो को शेयर करे हुए कुछ ही घंटे हुए है और अब तक इसपर 3.5 लाख व्यूज भी आ चुके हैं.

सोनू ने शेयर किया वीडियो-

वीडियो में चोटी बनाते हुए सोनू ये कहते हैं कि- ‘एक वो समय था जब हम स्कूल जाते थे और मम्मी हमें स्कूल के लिए रेडी करती थी और आज वो समय है जब नायरू स्कूल जा रही है और मैं तैयार कर रहा हूं, नायरू इतनी अच्छी चोटी बना रहा हूं कि टीचर पूछेगी की कहां से इतनी अच्छी डिजाइनर चोटी बनवाई है. क्या बोलेगी अपनी टीचर से तू- वहीं नायरू करती हैं कि ये चोटी मामू ने बनवाई है, वहीं बोलती हैं कि मैम डाटेंगी भी. इसके साथ ही सोनू कहते हैं कि डिजाइनर चोटी के लिए मिलें सोनू सूद से

इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शंस की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सर, हमारी चोटी भी बना दीजिए’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप तो आर्टिस्ट भी निकले सर’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कमाल की चोटी बनाई है आपने’ एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘बेस्ट पिता हैं आप.’ आप सभी को बता दें इस पहले सोनू ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वे उपलों के पास बैठकर पोज दे रहे होते हैं. उस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘मेरे पंजाब दी मिट्टी दी खुशबू.’ जिसके कारण वे ट्विटर पर काफी ट्रोल भी हुए थे. लोगों ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सर आप जिसे मिट्टी समझ रहे हैं, दरअसल वो गोबर है.’ वहीं एक अन्य ने लिखा था- गोबर के पास बैठकर आप मिट्टी की खूशबू बता रहे हैं सर.’