अवैध धान परिवहन पर पुलिस की कार्यवाही, 45-45 किग्रा के 70 बोरी धान किया गया जप्त

कोंडागांव 18 नवम्बर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपयें किये जाने पर छत्तीसगढ़ राज्य से लगे सीमावर्ती उड़ीसा राज्य से धान छत्तीसगढ़ में लाकर खपत किया जा रहा हैं। जिस बात को लेकर राज्य शासन अपना कठोर नीति अपनाते हुए धान दीगर राज्य उड़ीसा से छत्तीसगढ़ लाने में प्रतिबंध लगाने हेतु संबंधित जिले के जिलाधिकारियों को आदेशित किया गया हैं।


पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्वार्थ तिवारी भापुसे. के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व उप पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव निमितेष सिंह के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण मे लगातार थाना माकड़ी पुलिस के द्वारा उड़़ीसा सरहद पर ग्राम भ्रमण के दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। कि दिनांक 18.11.2021 को सीमावर्ती राज्य उड़ीसा के ग्राम केसराबेड़ा निवासी नंदलाल साव पिता नरेश साव, उम्र 21 वष,र् जाति तेली, द्वारा पीकप वाहन क्र0 ओडी 24 बी 8882 में 70 बोरी धान जिसमें 45-45 किलो ग्राम की भर्ती को अवैध रूप से बिक्री हेतु ग्राम केसराबेड़ा उड़ीसा से ग्राम हीरापुर छत्तीसगढ़ लाते उड़ीसा सरहद से हीरापुर के बीच माकड़ी पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 70 बोरी धान को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]