जिला पुलिस मना रही ”बाल सुरक्षा सप्ताह” स्कूलों में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम

● एसडीओपी खरसिया कूडेकेला स्कूल के बच्चों को दी गुड टच, बैड टच, साइबर अपराधों की जानकारी

● बरमकेला, घरघोड़ा, कोसीर, तमनार, धरमजयगढ में भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

रायगढ़ 18 नवम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के दिशा निर्देशन पर अभिव्यक्ति कार्यक्रम अन्तर्गत 14 नवम्बर से जिले में बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है । इस पूरे सप्ताह थाना, चौकी प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ।

इसी क्रम में दिनांक 16/11/2021 को एसडीओपी खरसिया श्रीमती निमिषा पांडे थाना छाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल कूडेकेला में पहुंची थी । एसडीओपी खरसिया द्वारा छात्र-छात्राओं को गुड टच बैड टच , बाल अश्लीलता, बाल श्रम, अंग तस्करी, बाल विवाह, साइबर क्राइम , साइबर क्राइम से सुरक्षा, ऑनलाइन चैटिंग से खतरे को विस्तार पूर्वक बताया गया ।

छात्राओं को मानव तस्करी, पास्को एक्ट से संबंधित विषयों की जानकारी देकर एसडीओपी खरसिया द्वारा छात्राओं से सोशल मीडिया सोशल के जरिये हाने वाले अपराधों से बचने सतेच किया गया एवं यातायात नियमों का पालन करने कहा गया है । कार्यक्रम में थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक प्रवीण मिंज, स्कूल के प्रिंसिपल शिक्षक गण तथा कूड़ेकेला के सरपंच, बीडीसी तथा थाना स्टाफ उपस्थित थे ।

इसी क्रम में कई थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। थाना कोसीर अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर तथा कौशलेश्वरी ज्ञानोदय उच्च. माध्य. विद्या मंदिर कोसीर, धरमजयगढ़ के नराईटिकरा हाई स्कूल, बरमकेला, तमनार, घरघोड़ा के स्कूलों में थाना प्रभारीगण अपने स्टाफ के साथ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । वहीं महिला रक्षा टीम द्वारा भी शहर में रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड व प्रमुख चौंक-चौराहो पर जागरूकता संबंधी पाम्पलेट का वितरण कर बच्चों व युवक युवतियों को अपराधों के प्रति सचेत किया जा रहा है ।