महाराष्ट्र् 17 नवंबर (वेदांत समाचार)। महाराष्ट्र् में केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने बीते मंगलवार को एक उड़ान के दौरान बीमार पड़ गए यात्री की मदद की. इंडिगो की एक दिल्ली से मुंबई उड़ान के दौरान यात्री को दिक्कत महसूस हुई और उसे चक्कर आने लगे. ऐसे में मंत्री ने खुद उसकी मदद कर उसकी जान बचाई. चूंकि केंद्रीय मंत्री कराड चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं. उन्होंने उस यात्री को प्राथमिक इलाज दिया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री भागवत कराड की सराहना की.
दरअसल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री कराड के ऑफिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यात्री ने ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण चक्कर आने की शिकायत की थी. हालांकि उसकी हालत ठीक नहीं थी. इसके बाद कराड उस यात्री के पास पहुंच गए और उसे प्राथमिक इलाज दिया. सहायता दी. वहीं, इस बयान के अनुसार डॉ कराड ने गिर गए यात्री की मदद की. वहीं, इस बात की जानकारी मिलने पर पीएम मोदी ने मंगलवार को उड़ान के दौरान बीमार हुए सहयात्री की मदद करने के लिए केंद्रीय मंत्री भागवत कराड की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा, ‘सदैव, हृदय से एक डॉक्टर, मेरे सहयोगी द्वारा किया गया शानदार कार्य.’
पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री भागवत कराड के काम की सराहना की
जुलाई 2021 को बतौर वित्त राज्य मंत्री के तौर पर ली थी शपथ
बता दें कि मीडिया खबरों के अनुसार केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने बताया कि ‘यात्री का ब्लड प्रेशर कम था और उसे लगातार पसीना निकल रहा था. ऐसे में मैंने उसके कपड़े हटाए और पैरों को सीधा किया. इसके बाद उसके सीने में रगड़ना शुरू किया. साथ ही उसे ग्लूकोज दिया. इसके लगभग 30 मिनट बाद वह ठीक हो गया. वहीं, डॉ भागवत कराड ने जुलाई 2021 को बतौर वित्त राज्य मंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट जॉइन की थी. वह महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं.
केंद्रीय मंत्री कराड ने पीएम मोदी का जताया आभार
वहीं, कराड ने पीएम मोदी का भी आभार जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘धन्यवाद, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. मैं वास्तव में विनम्र हूं और अपने देश और नागरिकों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और समर्पण को अपने कर्तव्यों में के साथ पूरा करने की आशा करता हूं. ‘सेवा और समर्पण’ के माध्यम से लोगों की सेवा करने के लिए आपके मार्गदर्शन का पालन करते हुए. जय हिंद.’
[metaslider id="347522"]