रायपुर 16 नवंबर (वेदांत समाचार)। राजधानी रायपुर में सर्दी की दस्तक के साथ ही चोरों का बाहरी गिरोह सक्रिय हो गए है। इससे शहर में चोरी की वारदात बढ़ गई है। चोर दिन में रेकी करते हैं और रात को घरों, दुकानों, फैक्ट्रियों, शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों में चोरी की वारदात कर रहे हैं। रायपुर के गंज थाना क्षेत्र के फाफाडीह में अज्ञात युवक कपड़े की दुकान में घुसकर महिला कर्मचारी से कपड़ा दिखाने के लिए बोला। महिला कर्मचारी जैसे ही कपड़ा दिखाने लगी युवक अपने पास रखा मिर्च वाला स्प्रे उसकी आंख में डाल दिया। जिससे कर्मचारी से आंख से दिखना बंद हो गया और जलन शुरू हो गई। महिला कर्मचारी ने चोर- चोर का हल्ला किया तो युवक भागने लगा
इस दौरान आसपास के दुकान वालों ने उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई की। जानकारी मिलते ही गंज पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपित युवक को अपने साथ थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है। राजधानी पुलिस गश्त करने का दावा कर रही हैं, लेकिन बेखौफ चोर दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रायपुर पुलिस अपने-अपने थानों में अभियान चलाकर अपदो दिन पहले गंज पुलिस ने फाफाडीह ओवरब्रिज के पास नशीली दवाओं व चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था।
[metaslider id="347522"]