कलेक्टर और रेलवे के सिनियर DOM ने किया खोखसा ओव्हर ब्रिज का निरीक्षण, आवागमन की सुविधा और जनहित में ओवर ब्रिज शीघ्र तैयार कराने जिला प्रशासन गंभीर

जांजगीर-चांपा ,15 नवबर,(वेदांत समाचार)। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला और रेलवे के डिवीजनल मेनेजर ऑपरेशन (डीओएम) रवीश कुमार ने आज जांजगीर-चांपा मुख्य मार्ग में बनाये जा रहे खोखसा रेल ओव्हर ब्रिज का संयुक्त निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि खोखसा रेलवे ओव्हर ब्रिज जांजगीर-चांपा का मुख्य मार्ग और आवागमन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य जितनी जल्दी पूरा होगा, लोगों का आवागमन उतना ही सुगम होगा।


कलेक्टर ने बताया कि इस ब्रिज में केवल रेलवे के हिस्से का कार्य लंबित है। लोक निर्माण विभाग द्वारा एप्रोच रोड व अन्य कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है। उन्होंने डीएमओ श्री रवीश कुमार से कहा कि इस महत्वपूर्ण रेलवे ओव्हर ब्रिज के कार्य को प्राथमिकता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण करवाएं।


डीएमओ रवीश कुमार ने बताया कि खोखसा रेलवे ओव्हर ब्रिज के कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के लिए दिन प्रतिदिन का कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए रेलवे के वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन एवं अनुमति के लिए पत्राचार किया गया है। अनुमति मिलते ही आर्डर लॉचिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। निरीक्षण के दौरान रेलवे ब्रिज निर्माण से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।