कलेक्टर ने धान खरीद केन्द्र का किया निरीक्षण, आवश्यक निर्देश…

कोरिया15 नवंबर (वेदांत समाचार)।कोरिया कलेक्टर श्याम धावड़े ने बैकुंठपुर विकासखण्ड के धान खरीद केन्द्र की आवश्यक तैयारियां देखने निरीक्षण किया। यहां उन्होंने धान खरीदी के लिए आवश्यक बारदाने, कम्प्यूटर सेंटर में टोकन की प्रक्रिया, नाप तौल के लिए तराजू आदि की उपलब्धता की जांच करने के बाद सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही लघु सीमांत किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए उन्होंने छोटे किसानों की धान खरीद सबसे पहले करने के भी निर्देश दिए। बता दे कि आगामी 1 दिसम्बर से प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो रहीहै।

उन्होंने कहा कि किसानों को धान खरीदी, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड और खाता नम्बर की जानकारी लेकर सहकारी समिति में आना होगा। इसके लिए हर गांव में मुनादी करवाई जाए ताकि किसी भी किसान को धान खरीदी केंद्र में आने के बाद किसी भी तरह की असुविधा न हो। कलेक्टर ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को धान खरीदी के लिए पर्याप्त मात्रा में अच्छे बारदाने और धान खरीदी के बाद उसे सुरक्षित रखने के लिए पोलिकवर सहित अन्य व्यवस्था पहले से बनाकर रखने के निर्देश दिए हैं । इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर में घूमकर आवश्यक साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन कर आवश्यक सुधार करने की बात कही।

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत, एस डी एम ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया वेदांती तिवारी, सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक, सीईओ जनपद अमित सिन्हा सहित अन्य अधिकारी , कर्मचारी और किसान उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]