स्कूल टीचर्स की झूठी शिकायतों से तंग आ कर 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, मरने से पहले परिवार के सामने बयां किया दर्द..

राजस्थान 15 नवंबर (वेदांत समाचार)। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में स्कूल संचालक और टीचर के प्रताड़ित करने के चलते 12वीं क्लास के छात्र के आत्महत्या करने का ममाला सामने आया है . बताया गया कि बच्चे ने शनिवार को जहर खा लिया था जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई.

मामला झुंझुनूं जिले के चोराड़ी आथुनी गांव का है. बताया गया कि शनिवार की रात बाकरा के आदर्श पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले अंकित ने जहर खा लिया. अंकित ने मरने से झूठी शिकायतें परिवार से करने को लेकर स्कूल के संचालक सुभाष और साइंस पढ़ाने वाले टीचर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. हालांकि मृतक के परिजनों की तरफ से अबतक मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. अगर कोई रिपोर्ट मिलती है तो मुकुंदगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच करेगी.

शाम को बदहवास हालात में घर पहुंचा था अंकित

अंकित कुमार के मामा ने बताया की शनिवार दोपहर 1 बजे अंकित घर से चला गया था. काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिला. शाम 6:30 बजे बदहवास हालत में घर आया. परिजनों को बताया कि उसने जहर खा लिया है. परिजन तुरंत अंकित को पास ही स्थित सुमन हॉस्पिटल लेकर गए. चिकित्सकों ने अंकित का इलाज किया लेकिन रविवार सुबह करीब 4 बजे अंकित ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.

वहीं हाल ही में झुंझुनू जिले के एक सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा था. आरोप है कि शिक्षक ने बच्चे को कमरे में बंदकर इतना पीटा कि तीन छड़ी तोड़ दी. टीचर की पिटाई से छात्र की दो अंगुलियां फ्रैक्चर हो गई. छात्र बुरी हालत में घर पहुंचा, जिसके बाद उसे हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया. बताया गया था कि किसी बच्चे ने पीड़ित बच्चे की शिकायत की थी कि वह और उसके साथ रास्ते में रोककर पीटते हैं. जिसके बाद टीचर ने हिमांशु नाम के बच्चे को बूरी तरह से पीटा.