हाथियों का आतंक: ग्रामीण का घर तोड़ अंदर रखे अनाज से मिटाई भूख…वन अमला नदारद..

 जशपुर15 नवंबर (वेदांत समाचार)। जिले के बगीचा वन परिक्षेत्र के ग्राम झिक्की में 32 हाथियों के दल ने गांव में उत्पात मचा रखा है। हाथियों के दल ने एक ग्रामीण का घर तोड़कर अंदर रखे अनाज को भी खा लिया है। वहीं फसलों को भी अच्छा-खासा नुकसान पहुंचा रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन अमले को हाथियों के आने की सूचना दी गई है, लेकिन वह नदारद है। ग्रामीणों का कहना है कि नाका को हमने हाथी होने की सूचना दी है, लेकिन नाका गांव के अंदर ही नहीं आते। बाहर से ही रोड किनारे बसे ग्रामीणों को समझाइश देकर चले जाते हैं।

घटना की सूचना देने के दो दिन बाद भी वन अमला अभी तक नही पहुंचा है, और न ही हाथियों से बचने का उपाय बता रहे है। हालत यह है कि गांव वाले खुद अपनी जानमाल की रक्षा कर रहे हैं, और हाथियों से बचने खुद से मशाल और फटाके का उपयोग कर रहे हैं। हाथियों की दस्तक से ग्रामीण दिन रात दहशत में हैं।