मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के लिए 14 व 21 नवंबर को विशेष शिविर

जांजगीर-चाम्पा,12 नवम्बर, (वेदांत समाचार)। मतदाता पुनरीक्षण कार्य-2022 के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के लिए 14 और 21 नवम्बर को जिले के मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन होगा। अभिहित अधिकारी और बीएलओ प्रकाशित मतदाता सूची को ग्राम सभा में पढकर सुनाएंगे साथ ही पात्र नागरिकों से फार्म एकत्रित करेंगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे अभिविहित अधिकारी और बीएलओ को मतदाताओं के नाम जोडने और विलोपित करने में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।


इसके साथ ही मतदान केन्द्र अंतर्गत वार्ड में मतदाता की मृत्यु होने, विवाह होकर आने अथवा अन्यत्र जाने वालों को स्वतः संज्ञान लेकर परिवार के सदस्यों को फार्म उपलब्ध कराकर जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी हो रही है, उनके नाम मतदाता सूची में जोडने के लिए जन्म तिथि के सत्यापन के लिए 10वीं की अंकसूची अथवा अन्य जन्म संबंधी प्रमाण पत्र का अवलोकन करने कहा गया है। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 1 नवम्बर 2021 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है, इस पर 30 नवम्बर तक दावा-आपत्ति मंगाई गई है। प्राप्त दावे, आपत्तियों का निराकरण 20 दिसम्बर 2021 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा।