Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ऐलान, दूसरे राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल

केंद्र के पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने के बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल (petrol diesel price) की कीमतों को कम करने का फैसला किया है. इस में अब छत्तीसगढ़ सरकार का नाम भी जुड़ गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chattisgarh CM bhupesh baghel) ने कहा है कि अभी तक किसी भी राज्य ने डीजल-पेट्रोल में कितने रुपए की कमी की है. इसका कोई आदेश जारी नहीं किया है. हम उसका इंतजार कर रहे हैं और यह बात तय है कि छत्तीसगढ़ में बाकी राज्यों से कम ही पेट्रोल-डीजल के रेट रखे जाएंगे.

सीएम ने कहा कि अभी हमें मीडिया के जरिए सिर्फ यह पता चला है कि पड़ोसी राज्यों में कीमतें कम हुई हैं. इन राज्यों में वैट कितना कम किया गया है और किस राज्य ने क्या आदेश जारी किया है, हम इसका अध्ययन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों के आदेश देखने के बाद ही यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय की जाएंगी.

बघेल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

सीएम बघेल भिलाई सिविक सेंटर स्थित कला मंदिर में ‘नेहरू क्यों?’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए थे. इस दौरान कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की आजादी में बलिदान दिया है. उनके बलिदान की चर्चा कहीं की जाती है. देश के प्रधानमंत्री बड़ी बड़ी बात करते हैं, लेकिन अफगानिस्तान में क्या हुआ उसके बारे में चर्चा नहीं करते हैं. देश में कोयला का संकट क्यों है. ऑस्ट्रेलिया से कोयला मंगाया जा रहा है. इसके बारे में चर्चा क्यों नहीं की जाती है.

पीएम ने नोटंबदी की क्यों नही मनाई पांचवी बरसी

बघेल ने आगे कहा- छत्तीसगढ़ डीएपी का संकट बताया जा रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश क्यों संकट है, उसके बारे में नहीं बोला जाता है. डीएपी बनाने के लिए चीन से अमोनियम नाइट्रेट आयात किया जा रहा है इस पर चर्चा क्यों नहीं होती. जगह-जगह हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को लड़ाया जा रहा है. बीजेपी ने नोटबंदी का फैसला लिया और इसे सबसे सफल फैसला बताया, लेकिन इसकी पांचवी बरसी क्यों नहीं मनाई गई इसे क्यों नहीं बोला जाता है. सही मुद्दे पर बात करने से प्रधानमंत्री बच रहे हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]