यूक्रेन (Ukraine) में जारी तनाव के बीच झारखंड (Jharkhand) के बहुत से लोग वहां फंसे हुए हैं. राज्य सरकार उन लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रही है. ये जानकारी सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से दी गई है. झारखंड के सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अपने निजी खर्च से राज्य में वापस आने वाले लोगों के टिकस के पैसे झारखंड सरकार अदा करेगी. सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र के साथ मिलकर सभी राज्यवासियों को हर संभव मदद पहुंचाने का काम कर रही है.
झारखंड के सीएम (Jharkhand CM) ने यूक्रेन में पढ़ने या फिर रोजगार के लिए गए झारखंडवासियों और उनके परिवारों से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि ये सभी लोग सरकार द्वारा जारी किए गए कंटोल रूम (Control Room) के फोन नंबरों पर कॉल कर वहां फंसे होने की जानकारी दे सकते हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर सभी को हर संभव मदद देने की कोशिश करेगी.
लोगों की हर संभव मदद की कोशिश
झारखंड सरकार ने कहा है कि राज्य के वो लोग जो अभी यूक्रेन में फंसे हैं, उन्हें हर संभव मदद देने की कोशिश की जा रही है. साथ ही सरकार ने कहा है कि जो राज्यवासी यूक्रेन से अपने खर्चे पर वापस भारत आ रहे हैं, उनकी टिकट का पैसा झारखंड सरकार अदा करेगी. इसके साथ ही सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. इन व्हाट्सएप नंबरों पर लोग यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी राज्य को दे सकते हैं. लोगों की मदद के लिए झारखंड में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
नागरिकों की मदद के लिए आगे आया झारखंड
खबर के मुताबिक यूक्रेन में हालात बहुत ही खराब होते जा रहे हैं. कीव शहर पर रूस से हमला कर दिया है. रूस इसे अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है. हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि वहां पढ़ने वाले भारतीय बच्चे खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. बच्चे सायरन बजते ही बंकरों में छिप जाते हैं. वहीं वह भारत सरकार से सुरक्षित निकालने की अपील कर रहे है. राज्य अपने-अपने स्तर पर अपने नागरिकों की मदद के लिए आगे आए हैं. राज्यों ने जानकारी जुटाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, झारखंड सरकार भी अपने नागरिकों की मदद के लिए आगे आई है.
[metaslider id="347522"]